राष्ट्रीय: भाखड़ा नहर जल विवाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंची बीबीएमबी, मान सरकार पर लगाया दखलंदाजी का आरोप

भाखड़ा नहर जल विवाद  पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंची बीबीएमबी, मान सरकार पर लगाया दखलंदाजी का आरोप
पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नहर जल विवाद को लेकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने याचिका दायर कर पंजाब सरकार पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के काम में दखलंदाजी का आरोप लगाया है।

चंडीगढ़, 5 मई (आईएएनएस)। पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नहर जल विवाद को लेकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने याचिका दायर कर पंजाब सरकार पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के काम में दखलंदाजी का आरोप लगाया है।

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने याचिका में कहा है कि पंजाब सरकार उनके काम में दखलंदाजी कर रही है। पंजाब सरकार ने पुलिस फोर्स को गलत तरीके से तैनात किया है, इसलिए उसे वहां से हटाया जाए।

फिलहाल इस मामले में सुनवाई आज ही हो सकती है।

हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने से इनकार कर दिया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ''भाजपा की केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के पानी को लेकर एक और गंदी चाल चली जा रही है, हम इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।''

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बयान में कहा था कि हर साल 21 मई से लेकर अगले वर्ष 21 मई तक का पानी वितरण का कोटा निर्धारित होता है। इस अवधि में पंजाब और हरियाणा को उनके हिस्से के अनुसार पानी दिया जाता है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा अपने हिस्से का सारा पानी मार्च महीने में ही इस्तेमाल कर चुका है, जबकि अब अप्रैल और मई के लिए अतिरिक्त पानी की मांग की जा रही है।

इससे पहले, पंजाब सरकार के इस फैसले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा था।

मुख्यमंत्री सैनी ने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने 26 अप्रैल को भगवंत मान को फोन कर स्थिति से अवगत कराया था और उन्हें बताया था कि बीबीएमबी की तकनीकी समिति ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान को पानी छोड़ने का जो निर्णय 23 अप्रैल को लिया था, उसका क्रियान्वयन पंजाब के अधिकारी टाल रहे हैं।

इस पर मुख्यमंत्री मान ने उन्हें स्पष्ट आश्वासन दिया था कि वे अपने अधिकारियों को तुरंत निर्देश देंगे और अगले दिन तक उस निर्णय को लागू करवा देंगे।

हालांकि, सैनी ने आरोप लगाया था कि अगले दिन 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक पंजाब की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और यहां तक कि हरियाणा के अधिकारियों के फोन कॉल्स का भी जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें मजबूरन मुख्यमंत्री मान को एक औपचारिक पत्र लिखकर इन तथ्यों से अवगत कराना पड़ा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story