खेल: नार्दन यूनाइटेड, हॉप्स, सुदेवा और शास्त्री की जीत

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। यमन और अखिलेश देवरानी के गोलों से नार्दन यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने अजमल एफसी को 2-1 से हरा कर डीएसए पुरुष सीनियर डिवीजन लीग के संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज की l अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में पराजित टीम का गोल नवजिंदर ने किया l
एक अन्य मैच में शास्त्री फुटबाल क्लब ने एम 2एम को 2-1 से हराया l नेहरू स्टेडियम परिसर में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग में हॉप्स ने वर्षा रानी की तिकड़ी सहित जमाए चार गोलों से ईमी हीरोज एफसी को 6-0 से पीटा l शैजा और रजनी बाला ने एक-एक गोल किए l एक अन्य मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफसी ने ईमी हीरोज एफसी को 2-0 से परास्त किया l सुदेवा के लिए तनु और अनीता ने गोल जमाए l के हरितालिका को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया l शास्त्री के गोल वसलामसुक और होवगोथांग होकिप ने किए तो शाइबोर ने पराजित टीम का गोल बनाया l
सीनियर डिवीजन मुकाबले में नार्दन यूनाइटेड और अजमल का मुकाबला दमदार रहा और दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव बनाए l लेकिन शास्त्री और एम 2 एम के बीच खेला गया मैच खानापूरी से ऊपर नहीं उठ पाया l मैच में गंभीरता की कमी साफ नजर आई l कोई भी अच्छा मूव देखने को नहीं मिला और ना ही दोनों टीमों ने जीत के लिए दमखम लगाया l संभवतयः ऐसा इसलिए हुआ होगा क्योंकि दोनों टीमें सुरक्षित जोन में हैं और दोनों तरफ के खिलाड़ी एक दूसरे के खेल को बखूबी समझते हैं l जहां तक नार्दन यूनाइटेड की बात है तो नोयडा सिटी से हारने के बाद उसके खेल में निखार आया है l विजेता फॉरवर्ड ने मौकों का लाभ उठाया होगा तो जीत का अंतर बड़ा हो सकता था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 7:07 PM IST