रक्षा: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी बोले, ‘मॉक ड्रिल जरूरी’

नोएडा, 6 मई (आईएएनएस)। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने माना कि आज के हालात में मॉक ड्रिल बेहद जरूरी है।
मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने कहा कि युद्ध के दौरान अगर पाकिस्तान की ओर से हमला किया जाता है तो कैसे बचाव करना है, जिससे कम से कम जान-माल का नुकसान हो। ऐसी दशा में मॉक ड्रिल बेहद जरूरी है। मॉक ड्रिल से हमें पता चलता है कि युद्ध के दौरान कैसे अपना बचाव करना है।
अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा, "मैंने 1965 और 1971 में भी यह देखा कि जब साइरन बजता था तो सड़कों पर ट्रैफिक रुक जाती थी। कैसे रातों में लाइट ऑफ कर दी जाती है? मॉक ड्रिल के पीछे एकमात्र मकसद कम से कम नुकसान होता है। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन, हमें यह भी समझना होगा कि पाकिस्तान आतंक का सौदागर है, वह कब क्या करेगा, किसी को मालूम नहीं है। इसलिए, तैयारी जरूरी है।"
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी। इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन का संचालन होगा। यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है। नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 3:01 PM IST