- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्री-मानसून एक्टिविटी से बांध में...
Jabalpur News: प्री-मानसून एक्टिविटी से बांध में वाष्पीकरण घटा

- ऐसे हालातों में ये फायदा : मानसून आने में देरी भी हुई तो भी बांध में पानी जल्दी कम नहीं होगा
- बांध के जल में बादल, तेज और फिर बूंदाबांदी वाले इस मौसम में वाष्पीकरण प्रक्रिया कम हुई है।
- अभी नर्मदा में 190 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है।
Jabalpur News: प्री-मानसून की एक्टिविटी में जहां तीखी तपन से राहत है तो बांध में तेजी से पानी घटने की मात्रा भी घट गई है। बरगी बांध में पहले यानी शुष्क मौसम वाले दिनों में हर 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर पानी की कमी हो रही थी तो अभी फिलहाल बदलते मौसम की वजह से केवल 5 सेंटीमीटर पानी ही कम हो रहा है। बांध के जल में बादल, तेज और फिर बूंदाबांदी वाले इस मौसम में वाष्पीकरण प्रक्रिया कम हुई है।
बांध का जल प्रबंधन देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार पहले दो मिलियन क्यूबिक मीटर तक पानी कम हो रहा था तो बादल और थोड़ा पानी गिरने की दशा में यह मात्र 1.5 एमसीएम ही कम हो रहा है। इस तरह की स्थिति में बांध में मानसून आने के पहले तक जलस्तर बेहतर बना रहेगा। वैसे बांध में पानी की कोई कमी नहीं है।
बांध में भीषण गर्मियों के दिनों में पानी की कमी न होने पर नर्मदा का बहाव भी तेज बना रहता है। पाॅवर जनरेशन के बाद जो पानी छोड़ा जाता है उससे नर्मदा को बहाव मिलता है। अभी नर्मदा में 190 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है।
दो दिन और बदला रहेगा मौसम
जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में मौसम का मिजाज अगले 2 दिन और बदला हुआ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़त कम होगी और शाम के वक्त बादल, पानी, तेज हवा जैसे हालात बनेंगे। शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा।
न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। शहर के आसपास अभी उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
Created On :   6 May 2025 7:06 PM IST