Jabalpur News: बुकिंग काउंटर में दो कर्मियों के पास मिली ज्यादा राशि

बुकिंग काउंटर में दो कर्मियों के पास मिली ज्यादा राशि
  • काॅमर्शियल विभाग की टीम ने एक साथ प्लेटफाॅर्म नंबर एक और छह पर की जांच, रिपोर्ट तैयार
  • एक बुकिंग क्लर्क के पास करीब 90 रुपए अतिरिक्त राशि पाई गई।
  • दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध जांच टीम ने रिपोर्ट बनाकर अधिकारी के समक्ष पेश कर दी है।

Jabalpur News: रेलवे के बुकिंग काउंटरों पर इन दिनों यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में ओवर चार्जिंग की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। इस पर अंकुश लगाने रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर आकस्मिक जांच कार्रवाई भी की जाती है। इसी कड़ी में विगत दिनों काॅमर्शियल विभाग की दो टीमों ने प्लेटफाॅर्म नंबर एक और छह की ओर बने बुकिंग काउंटरों की औचक जांच की।

इस दौरान दो कर्मचारियों के पास अतिरिक्त राशि पाई गई। इनके विरुद्ध रिपोर्ट तैयार कर अगली कार्रवाई के लिए सीनियर डीसीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा द्वारा विगत दिनों आकस्मिक जांच की मंशा से काॅमर्शियल विभाग के कुछ स्टाफ को शाम के वक्त कार्यालयीन समय समाप्त होने के बाद रोक लिया गया।

हालांकि इन्हें यह नहीं बताया गया था कि किन कारणों से रोका गया है। इसके बाद स्टाफ को दो अलग-अलग टीमें बनाकर प्लेटफाॅर्म नंबर एक और छह पर बने बुकिंग काउंटरों पर जांच करने भेजा गया। बताया जाता है कि जब एक टीम ने प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर जांच शुरू की, तो यहां हड़कंप मच गया।

इस दौरान एक बुकिंग क्लर्क के पास करीब 90 रुपए अतिरिक्त राशि पाई गई। इसके अलावा प्लेटफाॅर्म नंबर छह की ओर भी जांच की गई, तो यहां भी एक बुकिंग कर्मचारी के पास करीब कैश अमाउंट में सौ रुपए अधिक पाए गए। पूछताछ में ये दोनों ही कर्मचारी अतिरिक्त राशि का हिसाब नहीं दे पाए। इन दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध जांच टीम ने रिपोर्ट बनाकर अधिकारी के समक्ष पेश कर दी है।

Created On :   6 May 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story