IPL 2025: 3 हो चुके बाहर, 7 में जारी है प्लेऑफ की रेस, किसे मिलेगी टॉप-4 में जगह? समझे पूरा समीकरण

3 हो चुके बाहर, 7 में जारी है प्लेऑफ की रेस, किसे मिलेगी टॉप-4 में जगह? समझे पूरा समीकरण
  • IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से तीन टीमें हो चुकी हैं बाहर
  • 7 टीमों के बीच अब भी जारी है प्लेऑफ की रेस
  • IPL 2025 के 56वें मैच में भिड़ेंगे MI और GT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के मैचों का दौर अब अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुका है। मौजदा सीजन में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीजन के 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाने वाला है। टूर्नामेंट में खेल रही 10 टीमों में से तीन राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद, प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन बची 7 टीमों के बीच अब भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए होड़ जारी है। ऐसे में चलिए समझते हैं आखिर कैसे ये 7 टीमों के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

मुंबई इंडियंस

सबसे पहले बात करेंगे पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की, मौजूदा सीजन में टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की। 11 मैचों में से 7 मौकों पर जीतने के बाद टीम के खाते में 14 अंक है और वे पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर है। सीजन में मुंबई इंडियंस के अब भी 3 मैच बचे हुए हैं। ऐसे में अगर वह ये तीन मैच जीत लेते हैं तो उनके पास 20 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में आसानी से क्वालीफाई कर लेंगे। हालांकि, अगर वह ऐसा करने से चूक जाते हैं तो उन्हें दूसरी टीमों पर भी निर्भर होना पड़ सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है। टीम ने अब तक 11 में से 8 मैच जीते हैं और उनके खाते में 16 अंक है। अगर आरसीबी बचे हुए तीन मैच जीतने में सफल रहती है तो उनके खाते में 22 अंक जुड़ जाएंगे जिसके बाद वह टॉप-2 में क्वालीफाई कर सकती है। वहीं, अगर आरसीबी को अगले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ जाए तो उनकी मुसीबत बढ़ सकती है।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बचे तीन मैचों में से किन्हीं दो में जीतने की जरूरत है। उन्होंने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं जिनमें से 7 मौकों पर जीतने के बाद उनके खाते में 15 अंक है (एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था)। अगर वह ये दो मैच जीतते हैं तो उनके खाते में 19 अंक हो जाएंगे। वहीं, अगर वह तीनों मैच जीत जाते हैं तो उनके खाते में 21 अंक हो जाएंगे। लेकिन अगर वह इन तीनों मुकाबलों में हार जाते हैं तो प्लेऑफ की रेस से उनका पत्ता भी कट सकता है।

गुजरात टाइटंस

अब अगर बात करें गुजरात टाइटंस की तो, मौजूदा सीजन में उनके अभी 4 मैच बचे हुए हैं। फिलहाल 10 में से 7 जीत के साथ टीम के खाते में 14 अंक है। अगर वह अगले चार मैचों में जीत हासिल कर लेते हैं तो उनके खाते में 22 अंक जुड़ जाएंगे। लेकिन अगर वह इन चार में से किन्हीं दो मौकों पर हार गए तो उनकी संकट बढ़ सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स

अब तक तो हमने बात की उन टीमों की जिनकी हालत अच्छी या फिर ठीक-ठाक है। लेकिन अब एक नजर डालते हैं उन टीमों पर जिनकी हालत खराब चल रही है। लेकिन इसके बावजूद वह प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इनमें सबसे पहला नाम है अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें केवल 6 जीत हासिल हुई है। उनके खाते में फिलहाल 13 अंक है। ऐसी स्थिती उन्हें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लए बचे हुए अगले तीन मैचों में जीतने की जरूरत होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स

इस सूची में अगले दो नाम गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हैं। दोनों ही टीमों ने मौजूदा सीजन में 11-11 मैच खेल चुकी है और 5 मौकों पर जीती है। लेकिन केकेआर का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जिसकी वजह से उनके खाते में लखनऊ सुपर जायंट्स के 1 अंक ज्यादा है। बता दें, फिलहाल केकेआर के खाते में 11 अंक तो एलएसजी के खाते में 10 अंक है। सीजन में अब भी दोनों टीमों के 3 मैच बचे हुए हैं। अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना हो तो इन तीनों मैचों में दोनों टीमों को बड़े रनों के अंतर से जीतने की जरूरत होगी। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।

Created On :   6 May 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story