राजनीति: पाकिस्तान का जन्म हुआ है उसका जाना तय है, भारत अनंतकाल से है जीतन राम मांझी

गया, 10 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और फिर भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को सफलता से अंजाम देने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान हमें लगातार उकसा रहा है। उसकी उकसावे की कार्रवाई के बाद भी हमारी सेना संयम का परिचय दे रही है।
गया में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिलहाल जो स्थिति है उसमें रिहायशी इलाकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन अब पाकिस्तान से युद्ध का अंतिम वक्त आ गया है। हर बार पाकिस्तान नापाक हरकत करता है। सबसे पहले उसी ने शुरू किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार ड्रोन, मिसाइल का प्रयोग कर रहा है, अगर ऐसे कैंपों को भारत द्वारा ध्वस्त किया गया है तो यह सही है। भारतीय सेना बेहतर कदम उठा रही है। भारत को किसी भी दबाव में नहीं झुकना चाहिए। यह स्थिति 10 दिन चले या 15 दिन रहे, चलते रहना चाहिए। पाकिस्तान से झगड़े के तत्वों को ही मिटा देना चाहिए।
इधर, पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी एक जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में नहीं रहा है। यह एक उदंड देश के रूप में जाना जाता है। यह परिपक्व, जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में नहीं रह सकता। पाकिस्तान में सबसे अधिक मुसलमानों की हत्या हुई। आखिर बांग्लादेश कैसे बना? उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर भारत कूटनीतिक तौर पर चाहे तो पाकिस्तान के अभी चार टुकड़े हो जाएं।
पहलगाम में आतंकी घटना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम थी, पर्यटन बढ़ने लगा था, तब पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया। जो जैसा किया है, वैसा उसे भरना होगा। उदंड देश को उसकी सजा मिलनी चाहिए। पूरा विश्व भारत के साथ है। जिसका जन्म होता है, उसका जाना तय है। पाकिस्तान की जन्मतिथि है, उसका जन्म हुआ है, उसका जाना तय है। भारत तो अनंतकाल से है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2025 3:42 PM IST