राष्ट्रीय: हैदराबाद अग्नि त्रासदी राष्ट्रपति मुर्मू ने शोक व्यक्त किया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हैदराबाद के ऐतिहासिक चार मीनार इलाके में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को लिखा, ''हैदराबाद में आग लगने की दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मौत बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।''
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अग्नि त्रासदी में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से एक्स पर लिखा, ''आग की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक परिजनों को 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी, वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।''
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जाहिर किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''हैदराबाद में आग लगने की घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।''
हैदराबाद के ऐतिहासिक चार मीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2025 3:02 PM IST