राजनीति: राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करना निंदनीय राजेश ठाकुर

राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करना निंदनीय  राजेश ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करने की झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बातों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा ऐसा कर रही है।

रांची, 20 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करने की झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बातों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा ऐसा कर रही है।

राजेश ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी ने जरा सी सच्‍चाई पूछ ली कि विदेश मंत्री कहीं मुखबिरी तो नहीं कर रहे थे, तो इनका कलेजा फटने लगा। उन्‍होंने कहा कि भारत के आजाद होने से पहले ही ये लोग अंग्रेजों के एजेंट रहे हैं और हमें मीर जाफर बता रहे हैं। पहले आरएसएस को मीर जाफर और जयचंद की कंपनी कहा जाता था।"

उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी के कहने पर ही प्रधानमंत्री के गायब चेहरे को हटा लिया गया था और उन्हीं के संदर्भ में इस तरह की बातें करते हैं। भाजपा के लोग दोहरे चरित्र वाले होते हैं। राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करने की इस हरकत के लिए जितनी निंदा की जाए, कम है।

मध्‍य प्रदेश के मंत्री की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजेश ठाकुर ने कहा कि देश की बेटी और हम सबकी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में अपमानजनक बयान पर बाद त्‍वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री को बर्खास्‍त किया जाना चाहिए था। मीडिया के माध्‍यम से दो मंत्रियों ने सेना के लोगों को अपमानित करने का काम किया है। इसके लिए हाई कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ता है। बाद में ये सुप्रीम कोर्ट जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट की टिप्‍पणी के बाद भी ये लोग गंभीर नहीं हैं, मंत्री का इस्‍तीफा नहीं लेते और तरह-तरह की बातें करते रहते हैं।

उन्‍होंने कहा कि एक तरफ महमूदाबाद के अली खान को आप गिरफ्तार कर लेते हैं और दूसरी तरफ आपका मंत्री इस तरह के बयान देता है, तो बचाव में उतर आते हैं। भाजपा को इस पर पश्‍चाताप करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। देश का मान बढ़ाने वाली सेना को अपमानित करना देशहित में कतई नहीं हो सकता है। सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्‍तान को घुटने पर ला दिया और हमारे मंत्री उन्‍हीं को अपमानित कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story