राजनीति: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिलाई तीन रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिलाई तीन रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें भिलाई तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिसका लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

भिलाई, 21 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें भिलाई तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिसका लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

भिलाई तीन स्टेशन का स्वरूप अब पूरी तरह बदल चुका है। यह स्टेशन अब किसी आधुनिक एयरपोर्ट जैसा नजर आता है। स्थानीय निवासी साजिद अली खान ने बताया कि पहले यह स्टेशन बेहद साधारण और सुविधाहीन था। पहले यहां गंदगी और अव्यवस्था का आलम था, लेकिन अब चारों ओर स्वच्छता और आधुनिकता दिखाई देती है। स्टेशन पर व्यवस्थित पार्किंग क्षेत्र विकसित किया गया है, जो पहले अनुपलब्ध था। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक टॉयलेट बनाए गए हैं। पहले स्टेशन पर केवल एक पुराना और अस्वच्छ टॉयलेट था, जबकि अब स्टेशन के अंदर और बाहर स्वच्छ और आधुनिक टॉयलेट उपलब्ध हैं।

एक अन्य यात्री मोहम्मद नजरुल ने कहा कि पहले इस स्टेशन को पुरानी भिलाई के नाम से जाना जाता था, लेकिन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए नवीनीकरण ने इसकी तस्वीर बदल दी है। स्टेशन पर विकलांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें रैंप, व्हीलचेयर की व्यवस्था और अलग वेटिंग हॉल शामिल हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय बनाए गए हैं, जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा, स्टेशन की बनावट और डिजाइन को आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है, जो यात्रियों को सुकून भरा अनुभव प्रदान करता है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों पर न केवल बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किया गया है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। स्टेशन पर बेहतर लाइटिंग, साइनेज और बैठने की व्यवस्था की गई है। यह कायाकल्प न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए लाभकारी है, बल्कि रेलवे की आधुनिक और विश्वस्तरीय छवि को भी मजबूती प्रदान करता है।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले स्थित मां बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ समेत पांच रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। रेलवे की इस योजना के तहत देशभर के कई स्टेशनों को आधुनिकीकरण से जोड़ा गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस पहल के जरिए रेलवे बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा रहा है, जो परिवहन व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुगम बनाएगा।

डोंगरगढ़ के अलावा भिलाई, उरकुरा (रायपुर), भानुप्रतापपुर और अंबिकापुर स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तैयार हैं। इन स्टेशनों में भारतीय संस्कृति, विरासत और आधुनिकता का समावेश किया गया है। इन स्टेशनों को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि वे सिर्फ एक ठिकाना मात्र बनकर न रहें, बल्कि अपने-अपने इलाके की संस्कृति, वास्तुकला और परंपरा को दर्शाते हुए यात्रियों को एक अलग अनुभव दे सकें।

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दो वर्ष से भी कम की अवधि में 103 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित कर इसका उद्घाटन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की यह गति अद्वितीय है। अनेक कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि जिन परियोजनाओं का वह शिलान्यास करते हैं, उनका उद्घाटन भी वही करते हैं।

-- आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 May 2025 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story