शिक्षा: जेपीएससी सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी, पुलिस सेवा में आशीष और प्रशासनिक में अभय बने टॉपर

जेपीएससी सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी, पुलिस सेवा में आशीष और प्रशासनिक में अभय बने टॉपर
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में अभय कुजूर ने प्रशासनिक सेवा में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि आशीष अक्षत ने पुलिस सेवा में टॉप किया है।

रांची, 25 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में अभय कुजूर ने प्रशासनिक सेवा में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि आशीष अक्षत ने पुलिस सेवा में टॉप किया है।

परीक्षा का परिणाम 25 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जेपीएससी ने 342 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी। इसमें 207 पद डिप्टी कलेक्टर और 35 पद डीएसपी के शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 में शुरू हुई थी।

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद 864 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर 342 सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की गई है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 7 साल की छूट भी दी गई थी।

टॉप-10 में आशीष अक्षत, अभय कुमार, रवि रंजन कुमार, गौतम गौरव, श्वेता, राहुल कुमार विश्वकर्मा, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन शामिल हैं। कुल पदों में 155 अनारक्षित, 88 अनुसूचित जनजाति, 31 अनुसूचित जाति, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग, 24 पिछड़ा वर्ग और 29 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित थे।

सभी परीक्षार्थी अंतिम परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेपीएससी डॉट जीओवी डॉट इन पर देख सकते हैं।

वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर के साथ पूरी सूची अपलोड कर दी गई है। जेपीएससी की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2024 के जनवरी में ही जारी हुआ था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा मार्च में ली गई थी, जिसमें साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था।

रिजल्ट के आधार पर 7,011 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून, 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पिछले माह आयोजित किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2025 9:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story