राजनीति: राहुल गांधी को अरुण जेटली पर टिप्पणी के लिए मांगनी चाहिए माफी अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर की गई टिप्पणी पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरुण जेटली एक सम्मानित नेता थे। हर दल के लोग उनका सम्मान करते थे।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अरुण जेटली का सभी राजनीतिक दलों में बहुत सम्मान और आदर था। उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और सभी को साथ लेकर चले। लेकिन आज कांग्रेस पार्टी की राजनीति डर और धोखे पर आधारित है, जिसका उद्देश्य भ्रम फैलाना है और कांग्रेस स्वयं भ्रम में जी रही है। कांग्रेस में अब केवल यही सच्चाई बची है कि उनका बोला गया हर शब्द झूठ है।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस में बस एक यही सच है कि उनकी हर बात झूठ है। अरुण जेटली हम जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक समान थे। लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका सम्मान करते थे, उनके अनुभव का लाभ लेते थे। जिन्होंने देश को इतना कुछ दिया उनके बारे में राहुल गांधी इतना बड़ा झूठ आख़िर कैसे बोल सकते हैं? राहुल गांधी कहते हैं कि जब मैं कृषि कानूनों से लड़ रहा था तब जेटली ने मुझे धमकाया था? राहुल गांधी सफेद झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि 24 अगस्त 2019 को अरुण जेटली का निधन हुआ जबकि कृषि कानून लोकसभा में 17 सितम्बर 2020 व राज्यसभा में 20 सितंबर 2020 को आया था।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में रहते हैं जहां सच और तथ्य की कोई जगह नहीं है। देश भर में मानहानि के कई मामले उनके ऊपर चल रहे हैं। उन्हें अरुण जेटली के परिवार और देश से माफी मांगनी चाहिए।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि बिहार में कांग्रेस और राजद की हार निश्चित है और अब वे चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों को दोष दे रहे हैं। कांग्रेस और उनके सहयोगी दल एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं। चाहे कृषि कानून पर हो या फिर एसआईआर का मामला हो। कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दल जब-जब चुनाव हारते है, वो चुनाव आयोग पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ना चाहते है। महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा की हार के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इनकी पराजय तय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 9:29 PM IST