राष्ट्रीय: रक्षाबंधन पर बच्चियों ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को बांधी राखी, सेना ने साझा किया वीडियो

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, नन्ही बच्चियों ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को राखियां बांधीं। सेना प्रमुख का हाथ, जो देश की रक्षा का प्रतीक है, इन पवित्र राखियों से सज गया। यह राखी इस बात का प्रतीक है कि भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है और नागरिकों को सेना पर पूरा भरोसा है।
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इन उमंग और उत्साह भरे पलों का एक वीडियो जारी किया। सेना ने लिखा, "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, जो रक्षा के पवित्र बंधन का प्रतीक है, बच्चों ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 'विश्वास और कृतज्ञता का शाश्वत धागा' राखी बांधी। यह पवित्र और हार्दिक भाव राष्ट्र की प्रार्थनाओं का प्रतीक है, जो भारतीय सेना के प्रति प्रत्येक नागरिक के अटूट विश्वास और स्नेह को दर्शाता है।"
तस्वीरों में देखा गया कि जब कई बच्चियां सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी को राखी बांध रही थीं, तो वह उन्हें स्नेह कर रहे थे। भारतीय सेना ने वीडियो के जरिए संदेश दिया, "राखी का धागा सिर्फ रिश्ते का नहीं होगा, बल्कि यह विश्वास और भरोसे का भी होता है। और यह भारतीय सेना के प्रति प्रेम का भी प्रतीक है। जब सेना प्रमुख को राखी बांधी जाती है, तो वह हर उस वीर के लिए होती है, जिसे देश की हर बहन अपना भाई मानती है। यह सिर्फ बंधन नहीं, बल्कि संकल्प है, जहां हर धागा रक्षा, समर्पण और स्नेह के वादे को बांधता है।"
रक्षाबंधन के इस पर्व पर भारतीय सेना ने वीडियो संदेश में देश के प्रति संपूर्ण समर्पण और हर नागरिक की सुरक्षा का संकल्प दोहराया।
इससे पहले, भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के जवानों को भी बच्चियों ने राखी बांधी। दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, संस्कृति फाउंडेशन के स्वयंसेवकों और बच्चों ने बाइसन डिवीजन के सैनिकों को राखी बांधी और इस बात की पुष्टि की कि हमारे सैनिक कभी भी अपने परिवार से दूर नहीं होते। हम इस हार्दिक समर्पण, सम्मान और स्नेह के बंधन को बहुत महत्व देते हैं जो राष्ट्र निर्माण में सेवा और योगदान के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2025 10:27 AM IST