राजनीति: कृष्णा हेगड़े ने उद्धव ठाकरे से पूछा, क्या सीपी राधाकृष्णन का करेंगे समर्थन?

मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है। एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी को लेकर उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा है।
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमारे पास बहुमत है और सीपी राधाकृष्णन जीतने वाले हैं। लेकिन, यदि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नेता होकर भी राज्यपाल का समर्थन नहीं करेंगे तो यह गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन के चुनाव का समर्थन उद्धव ठाकरे को करना चाहिए और मुझे विश्वास है कि वे भी समर्थन करेंगे। राधाकृष्णन एक अनुभवी और सशक्त नेता हैं, जिनके अनुभव से देश को लाभ होगा। हमें पूरा भरोसा है कि वे जीतेंगे और उपराष्ट्रपति के पद को गरिमा और जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।
कृष्णा हेगड़े ने चुनाव आयोग के प्रेस वार्ता को लेकर कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश्वर कुमार ने राहुल गांधी को सात दिनों में एफिडेविट देने को कहा है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उस पर 'वोट चोरी' जैसे शब्द इस्तेमाल करना असंवैधानिक और अपमानजनक है। इसी बीच बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) प्रक्रिया पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे का मामला भी जुड़ा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। विपक्ष कानून का उल्लंघन कर रहा है, इन पर शिकंजा कसा जाएगा।
उत्तराखंड सरकार जल्द ही मदरसा बोर्ड को खत्म करने जा रही है। कृष्णा हेगड़े ने इस फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मदरसा बोर्ड को खत्म करने का निर्णय लिया गया और उसकी जगह अल्पसंख्यक आयोग बनाया गया है। इस नए आयोग में मुसलमानों के साथ-साथ सिख, बौद्ध, जैन आदि समुदायों को भी शामिल किया गया है। आयोग में सभी अल्पसंख्यकों की भाषा, धार्मिक ग्रंथ और परंपराओं को सिखाने की व्यवस्था होगी। जैसे सिखों के लिए गुरुवाणी, बौद्धों के लिए उनके शास्त्र और जैनों के संस्कार पढ़ाए जाएंगे। हेगड़े ने कहा कि यह कदम सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए संतुलित और लाभकारी सिद्ध होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2025 7:49 PM IST