राजनीति: सौरभ भारद्वाज का दावा, 'कांग्रेस ने भाजपा को जिताने के लिए लड़ा दिल्ली विधानसभा चुनाव'

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जीत के लिए नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ा।
उनका दावा है कि कांग्रेस की पूरी रणनीति आम आदमी पार्टी को रोकने पर केंद्रित थी और इसी कारण उन्होंने भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से मजबूत करने का काम किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की चुनावी गतिविधियों से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी का मकसद जीत हासिल करना नहीं था।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार किया है कि कांग्रेस ने भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अपने प्रदेश नेताओं को निर्देश दिए थे कि 'आप' को हराने के लिए जो भी करना पड़े, करो। अगर इसके लिए बीजेपी को जिताना पड़े तो भी पीछे मत हटो।
आप नेता ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन नतीजा शून्य सीटों पर सिमटना रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी चंदे में 44 करोड़ से अधिक जुटाए, जबकि आम आदमी पार्टी को मात्र 2000 नकद मिले।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति से अधिकतम 2000 नकद दान लिया जा सकता है, फिर कांग्रेस को इतनी बड़ी रकम कैसे मिली और इस पर जांच क्यों नहीं हुई।
सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटरों की हेराफेरी हुई। हजारों वोट काटे गए और फर्जी वोट जोड़े गए। इस मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई।
भारद्वाज ने कहा कि यही वोट चोरी का मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में उठाया, लेकिन जब "आप" महीनों पहले इस मुद्दे को उठा रही थी तब राहुल गांधी ने दिल्ली की स्थिति पर चुप्पी साधे रखी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Sept 2025 7:29 PM IST