राष्ट्रीय: जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, एनएचआईए की मंजूरी के बाद ही खुलेगा मार्ग

जम्मू, 2 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (एनएच-44) पर आवाजाही प्रभावित है। एनएच-44 को इस समय हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए बंद रखा गया है।
हाईवे को खोलने का निर्णय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) की मंजूरी मिलने के बाद ही लिया जाएगा। हाईवे बंद रहने के कारण यात्रियों और वाहनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय यातायात के लिए प्रशासन ने चौथे तवी ब्रिज को खोला है। यह मार्ग मेजर सोमनाथ चौक से कैनाल हेड की ओर एकतरफा (वन-वे) के रूप में चालू किया गया है। हालांकि, मंडा से टीसीपी नागरोता तक का हिस्सा अभी भी बंद है।
यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने रियल-टाइम जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क नंबर जारी किए हैं। टीसीयू जम्मू के लिए संपर्क नंबर 0191-2459048, व्हाट्सएप नंबर 9419147732 और टोल-फ्री नंबर 103 उपलब्ध हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले मार्ग की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें और केवल अधिकृत रास्तों का उपयोग करें।
बता दें कि जम्मू में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस त्रासदी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच, सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि मोदी सरकार पीड़ितों को वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करना जारी रखेगी।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने जम्मू में हाल ही में आई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा, "जल आपूर्ति और स्वास्थ्य विभागों को बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य सेवा संबंधी जरूरतों को पूरा करने में पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया गया है। मोदी सरकार त्वरित राहत, वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करना जारी रखेगी।"
केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार सुबह जम्मू में तवी पुल और बिक्रम चौक का दौरा किया। हाल ही में आई बाढ़ से तवी पुल को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि बिक्रम चौक क्षेत्र में दुकानों, स्टोर और गोदामों सहित निजी संपत्तियों को बाढ़ के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। तवी ब्रिज और बिक्रम चौक के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Sept 2025 9:28 AM IST