- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कहीं झूले तहस-नहस तो कहीं एक्सरसाइज...
Jabalpur News: कहीं झूले तहस-नहस तो कहीं एक्सरसाइज मशीनें ही टूटीं

- अनदेखी: टैगोर गार्डन में लाखों खर्च होने के बाद भी स्थिति खराब, नहीं हो रही देखरेख
- पानी पीने के लिए लगाया गया वॉटर कूलर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है।
Jabalpur News: गार्डन में एक्सरसाइज करने से ताजगी मिलती है, क्योंकि प्राकृतिक परिवेश में शारीरिक गतिविधि करने से तनाव कम होता है, रक्त संचार बेहतर होता है और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, पर इसका विपरीत असर उस वक्त पड़ता है जब व्यायाम के दौरान गार्डन में कमी दिखती है, तो तनाव कम होने की बजाय बढ़ने लगता है। ऐसा ही हाल कैंट विधानसभा अंतर्गत टैगोर गार्डन का है। वहां पर एक्सरसाइज मशीनें टूटी हुई हैं और बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी टूटे हुए हैं। कई स्थलों की टाइल्स तक निकल चुकी हैं। पानी पीने के लिए लगाया गया वॉटर कूलर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है।
गार्डन से राम धुन गायब| टैगोर गार्डन में रोजाना पहले रामधुन के साथ सुंदर संगीत बजाया जाता था, पर महीनों हो गए गानों की धुन ही नहीं सुनाई पड़ती। बाॅक्स तो लगे हैं पर देखरेख नहीं होने के कारण वे खराब हो गए हैं। कई जगह के बाॅक्स ही अलग हो चुके हैं सिर्फ ऊपर का कवर बचा हुआ है।
सोलर पैनल की बैटरी गायब
गार्डन में रोशनी के लिए सोलर पैनल से कनेक्ट करते हुए लाइट लगाई गई थी, पर कुछ खम्भों से लाइटें गायब हैं, तो कुछ की बैटरी तो कहीं सोलर पैनल की शीट ही नहीं है।
नई मशीन भी टूटी
टैगोर गार्डन में कुछ माह पहले ही नई मशीन लगाई गई थी। वह भी कई जगह से टूट गई और उसमें वेल्डिंग कराकर उसे रिपेयर कराया गया है, जिससे गोलमाल छिप सके। वहीं एक्सरसाइज के लिए लगे साइकिल के पैडल भी टूट चुके हैं।
टॉयलेट में दरवाजे ही नहीं| टैगोर गार्डन में बाथरूम तो बनाया गया पर वहां से इतनी तेज दुर्गंध आती है कि मुंह में कपड़ा लगाकर यूरिन के लिए मजबूरी में टहलने आने वाले जा पाते हैं। टाॅयलेट के दरवाजे तक निकाल दिए गए और निकालकर वहीं दीवारों से टिका दिए गए हैं।
हमारे द्वारा लगातार गार्डन का निरीक्षण किया जाता है और जहां जो भी खामियां पाई जाती हैं उनका तुरंत सुधार कराया जाता है। बाथरूम को नया स्वरूप देने का कार्य जल्द शुरू कराया जा रहा है और मशीनों को भी हमारे द्वारा ठीक कराया गया है।
-अभय सिंह परिहार, कैंट बोर्ड
Created On :   2 Sept 2025 4:46 PM IST