राजनीति: किसानों और गरीबों के साथ धोखा कर रही भाजपा सरकार अवधेश प्रसाद

वाराणसी, 18 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "भाजपा ने कहा था किसानों की आय दो दोगुनी की जाएगी, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाई। भाजपा के राज में सब लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता और किसानों को उठानी पड़ रही है। भाजपा वादा पूरा नहीं करती है।"
उन्होंने कहा कि इस राज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ज्यादा परेशान किया जा रहा है। लोगों के घरों में बुलडोजर चलाकर भी परेशान किया जा रहा है। जनता इसका जवाब देगी।
वोट चोरी सांसद ने कहा, "अगर लोकसभा चुनाव के दौरान वोटों की धांधली न हुई होती तो आज हमारे 6-7 सांसद और जीत जाते। धांधली की वजह से हम लोग चुनाव हार गए हैं। इंडिया गठबंधन के नेता और अखिलेश यादव लगातार वोट चोरी रोकने में लगे हुए हैं। लगातार हमारे नेता अखिलेश यादव संघर्ष कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जानबूझ कर पाकिस्तान के साथ मैच खेलवाया। मैच खेलने का मन भारतीय खिलाड़ियों का नहीं था, लेकिन खेलवाया गया। इसीलिए हमारे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर सबको बता दिया।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा किसी की नहीं है, भाजपा की सरकार में सब लोग परेशान हैं। जनता इनको आने वाले समय में जवाब देगी।
सांसद ने कहा कि वोट चोरी फैजाबाद जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव से भी हुई थी। इस सीट पर वह लगातार जीतते आ रहे थे। जब वह सांसद बने, तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया, लेकिन सरकार ने वोट चोरी नहीं बल्कि डकैती कर उन्हें हरवा दिया।
वोट चोरी को लेकर कई बार अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद भी चुनाव आयोग ने तो कोई संज्ञान लिया और न ही कोई जवाब दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 4:53 PM IST