अपराध: एनआईए ने ‘डंकी’ मामले में दो को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में तलाशी के बाद ‘यू.एस. डंकी रूट’ के जरिए मानव तस्करी करने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला निवासी सनी उर्फ सनी और पंजाब के रोपड़ निवासी शुभम संधाल उर्फ दीप हुंडी के रूप में हुई है।
शुभम वर्तमान में दिल्ली के पीरागढ़ी में रह रहा था। ये दोनों मार्च में गिरफ्तार गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के सहयोगी थे। एनआईए ने यह कार्रवाई एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर की, जिसे अवैध रूप से अमेरिका भेजा गया था और फरवरी 2025 में भारत वापस लौटाया गया।
जांच में पता चला कि गगनदीप प्रत्येक पीड़ित से वैध वीजा का वादा कर 45 लाख रुपये लेता था, लेकिन उन्हें स्पेन, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको जैसे देशों से होकर खतरनाक ‘डंकी’ मार्ग के जरिए अमेरिका भेजता था।
उसने 100 से अधिक लोगों को इस तरह तस्करी कर भेजा। सनी गगनदीप का मुख्य सहयोगी था और पीड़ितों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने में शामिल था। इस दौरान पीड़ितों को डोंकर्स और एजेंटों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। शुभम हवाला के जरिए लैटिन अमेरिका में डोंकर्स को पैसे भेजने का काम करता था।
एनआईए ने 27 जून 2025 को गगनदीप के खिलाफ दिल्ली के तिलक नगर में मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने 13 मार्च 2025 को पंजाब पुलिस से यह केस अपने हाथ में लिया था। एनआईए अब इस अवैध तस्करी रैकेट और साजिश के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी रखे हुए है।
बता दें कि ‘डंकी रूट’ एक अवैध मानव तस्करी का मार्ग है, जिसका इस्तेमाल लोगों को गैरकानूनी तरीके से एक देश से दूसरे देश, खासकर अमेरिका, कनाडा या यूरोप, में ले जाने के लिए किया जाता है। यह शब्द पंजाबी शब्द ‘डंक’ से आया है, जिसका अर्थ है छलांग लगाना या सीमा पार करना। इस रूट में तस्कर लोगो को वीजा का झांसा देकर मोटी रकम वसूलते हैं और उन्हें खतरनाक रास्तों से विदेश भेजते हैं। इसमें कई देशों, जैसे मैक्सिको, ग्वाटेमाला, स्पेन, या लैटिन अमेरिकी देशों, के रास्ते शामिल होते हैं। यात्रा के दौरान पीड़ितों को जंगलों, रेगिस्तानों, या समुद्री रास्तों से गुजरना पड़ता है, जहां उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है। तस्कर अक्सर हवाला के जरिए पैसे लेन-देन करते हैं और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 July 2025 12:31 PM IST