लेबनान पर इजरायल का हवाई हमला एक की मौत और 7 घायल, राष्ट्रपति औन बोले 'बेवजह बरसाए गए बम'

बेरूत, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने इजरायली हमले की सख्त निंदा की है। शुक्रवार रात जबरदस्त बम बरसाए गए। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
औन ने कहा, "एक बार फिर, दक्षिणी लेबनान नागरिक प्रतिष्ठानों पर बिना किसी औचित्य के जबरदस्त इजरायली हमले का निशाना बना है।" उन्होंने आगे कहा, "इस हमले की गंभीरता इस तथ्य में निहित है कि यह गाजा में युद्धविराम समझौते के बाद हुआ है।"
इजरायल की मंशा पर गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "ये गाजा के संघर्ष को हमारी (लेबनान) ओर मोड़ने की कोशिश है, ताकि हिंसा के जरिए राजनीतिक लाभ बनाए रखने के लिए देश को एक वैकल्पिक युद्धक्षेत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।
औन ने लेबनान और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस चुनौती का सामना करने का आह्वान किया और कहा, "अगर लेबनान को समर्थन के बहाने गाजा युद्ध में घसीटा जा रहा है, तो क्या अब उसी युद्धविराम मॉडल को लागू करके लेबनान का समर्थन करना तर्कसंगत और उचित नहीं है जिस पर सभी पक्ष गाजा के लिए सहमत हुए हैं?"
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अल-मसैलेह क्षेत्र पर इजरायली हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। लेबनान की सरकारी 'नेशनल न्यूज एजेंसी' (एनएनए) का कहना है कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने बुलडोजर और उत्खनन केंद्रों को निशाना बनाकर 10 हमले किए।
'द टाइम्स ऑफ इजरायल' ने इजरायली रक्षा बलों के हवाले से कहा कि आईडीएफ ने उन जगहों पर हमला किया जहां हिज्बुल्लाह "दक्षिणी लेबनान में अपने आतंकवादी ढांचे के पुनर्निर्माण" के लिए भारी मशीनरी जमा कर रहा था।
एनएनए के मुताबिक, हमले 10 गज से ज्यादा क्षेत्र में हुए जहां इंजीनियरिंग वाहन रखे हुए थे। न्यूज एजेंसी का कहना है कि हमलों में बुलडोजर और उत्खनन मशीनों सहित लगभग 300 वाहन और 100 से ज्यादा छोटे बॉबकैट यूटिलिटी वाहन नष्ट हो गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 3:09 PM IST