बॉलीवुड: कोई दबाव नहीं... बल्कि स्पाई यूनिवर्स के हर पल का आनंद उठा रही हूं शरवरी वाघ

एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' में नजर आएंगी। आलिया भट्ट की तरह वो भी सुपर एजेंट की भूमिका में दिखेंगी।

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' में नजर आएंगी। आलिया भट्ट की तरह वो भी सुपर एजेंट की भूमिका में दिखेंगी।

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले सलमान खान-कैटरीना कैफ की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3', ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की 'वॉर', शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनी हैं।

दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की तरह स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन कर अभिनेत्री काफी खुश हैं। शरवरी ने कहा, ''इस बड़े स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। ईमानदारी से कहूं तो मैं ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रही हूं, क्योंकि मैं इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने के प्रोसेस के हर पल का आनंद उठा रही हूं।''

उन्होंने कहा, ''मेरे अंदर अभी भरपूर एनर्जी है। इस अवसर को पाने के लिए और देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक आलिया भट्ट के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।''

एक्ट्रेस ने कहा कि वह सेट पर जाने, हर दिन आलिया से सीखने और अपने सीन्स को अच्छी तरह से निभाने के इंतजार में रहती हैं।

शरवरी ने कहा, "अगर मैं दबाव को अपने ऊपर हावी होने दूंगी, तो मुझे मजा नहीं आएगा और मैं ऐसा नहीं चाहती। ऐसे यूनिवर्स का हिस्सा बनना एक सपना सच होने जैसा है। मैं आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को अपना आइडियल मानती हूं।''

'अल्फा' की शूटिंग जारी है, 5 जुलाई को प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का टाइटल रिलीज किया था।

'अल्फा' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म है।

फिल्म का निर्देशन शिव रवैल ने किया है, जो सीरीज 'द रेलवे मेन' डायरेक्ट कर चुके हैं।

फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ दोनों जबरदस्त एक्‍शन करती हुई दिखेंगी। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के एक्शन सीन के लिए कई एक्सपर्ट्स को बुलाया है। इनमें कोरियन स्टंट कोर्डिनेटर सी-योन्ग ओह, फ्रांज स्पिहॉस और इंडियन एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिग शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2024 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story