- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 36 हजार की शराब के साथ 2 बंदी, बाइक...
Satna News: 36 हजार की शराब के साथ 2 बंदी, बाइक जब्त

- आरोपी ने पूछताछ में अवैध रूप से बिक्री के लिए मदिरा रखने का खुलासा किया
- अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया
- तस्करी में इस्तेमाल की गई 80 हजार की बाइक को भी जब्त किया गया है।
Satna News: नागौद पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से एक बाइक जब्त की गई है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मुखबिर से मिली सूचना पर जिगनहट से अटरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडएल 8891 पर सवार अतुल पुत्र सुनील लखेरा 22 वर्ष और अंकित पुत्र सोहन लखेरा 22 वर्ष, निवासी धवारी गली नंबर 5, थाना सिटी कोतवाली, को रोककर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से दो बड़े थैले में रखी 54 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हो गई, जिसकी कुल कीमत 36 हजार रुपए निकाली गई।
इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई 80 हजार की बाइक को भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
उधर आबकारी ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा
नशे के खिलाफ जारी अभियान में आबकारी विभाग की टीम ने सभापुर थाना क्षेत्र के सलैया में दबिश देते हुए आरोपी अमन सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह 20 वर्ष, के कब्जे से 420 पाव अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल मात्रा 75.6 बल्क लीटर निकाली गई।
आरोपी ने पूछताछ में अवैध रूप से बिक्री के लिए मदिरा रखने का खुलासा किया, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में कोठी सर्किल इंचार्ज संजय साकेत के साथ आरक्षक जयनेन्द्र पयासी, सैनिक रामशरण गौतम और तीरथ प्रसाद कुशवाहा ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   17 Sept 2025 1:53 PM IST














