- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चार वर्ष से फरार इनामी आरोपी बंदी
Satna News: चार वर्ष से फरार इनामी आरोपी बंदी

- उक्त प्रकरण में न्यायालय से जमानत लेकर आरोपी फरार हो गया
- वर्ष 2021 में मारपीट और तोडफ़ोड़ का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
Satna News: घर में घुसकर मारपीट और तोडफ़ोड़ के प्रकरण में चार साल से फरार चल रहे इनामी वारंटी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस ने जेल भेज दिया है। टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि सुरेन्द्र उर्फ मुडिय़ा पुत्र गोविंद प्रसाद जोशी 40 वर्ष, निवासी सोहौला, के खिलाफ वर्ष 2021 में मारपीट और तोडफ़ोड़ का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त प्रकरण में न्यायालय से जमानत लेकर आरोपी फरार हो गया, तब से कई बार नोटिस जारी कर हाजिर होने के लिए कहा गया, मगर आरोपी सामने नहीं आया। ऐसे में स्थायी वारंट जारी किया गया, तो वहीं पुलिस अधीक्षक की तरफ से ढाई हजार का इनाम भी घोषित किया गया।
अंतत: 4 वर्षों की खोजबीन के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर मंगलवार सुबह आरोपी सुरेन्द्र जोशी को सिविल लाइन क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   17 Sept 2025 1:28 PM IST