Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 Oct 2025 2:25 PM IST
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने इलाज के बिलों में कर दी मनमाफिक कटौती
इलाज के दौरान बीमा कंपनियां कैशलेस नहीं कर रही हैं और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकालकर नो क्लेम किया जा रहा है। परेशान होकर बीमित कंज्यूमर कोर्ट में केस लगाने मजबूर हैं। ऐसी ही शिकायत बीमा लोकपाल में उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी भूषण भाटी ने की है।
- 28 Oct 2025 2:16 PM IST
ट्रांसफाॅर्मरों में प्रॉपर अर्थिंग न होने से फैलता है करंट, दर्जनाें जानें गईं, मुआवजा सिर्फ कुछ को
झूलते बिजली के तारों और खुले पड़े ट्रांसफाॅर्मरों से होने वाली दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस तरह के हादसों में ज्यादातर लोगों की या जान चली जाती है या जिन्दगी भर के लिए वे अपाहिज हो जाते हैं, लेकिन बिजली विभाग हमेशा ही अपनी गलतियों का ठीकरा जनता की अनदेखी या दूसरे लोगों पर फोड़ देता है।
- 28 Oct 2025 2:06 PM IST
गिरफ्त में आए युवक पर जानलेवा हमले के 3 आरोपी
सिटी कोतवाली पुलिस ने अड़ीबाजी और हत्या की कोशिश के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि राजीव पुत्र रमेश चौधरी 22 वर्ष, निवासी पुष्पराज कॉलोनी, काफी समय से रीवा रोड में एक दुकान पर काम करता है।
- 28 Oct 2025 1:56 PM IST
घर में घुसकर चोरी करने का आरोपी बंदी, 5 लाख की ज्वेलरी बरामद
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भैसाखाना में एक घर से लाखों की चोरी का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, जिसके कब्जे से 5 लाख की ज्वेलरी जब्त की गई है।
- 28 Oct 2025 1:46 PM IST
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
जसो थाना क्षेत्र के चुनहा निवासी प्रिया पति रवि गुप्ता 26 वर्ष, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है।
- 28 Oct 2025 1:36 PM IST
पकड़ा गया अवैध असलहे का सप्लायर, सलाखों के पीछे पहुंचा
कोलगवां पुलिस ने अवैध असलहे के सप्लायर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि बीते 23 अक्टूबर को नाइट पेट्रोलिंग के दौरान हवाई पट्टी रोड पर संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपी दीपक पुत्र महेश बंशकार उर्फ झल्ला 25 वर्ष, निवासी आईटीआई-बसोर बस्ती, को गिरफ्तार कर 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया था
- 28 Oct 2025 1:27 PM IST
रंगदारी मांगने की 2 वारदातों में वांटेड आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
अड़ीबाजी के अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 2 आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों प्रकरणों में 4 युवक पूर्व में पकड़ लिए गए थे, जबकि 2 अभी तक फरार हैं।
- 28 Oct 2025 1:16 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 28-अक्टूबर-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 99.24 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 19 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर, 2025 को औसतन 99.24 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में कोई बदलाव नहीं था।
- 28 Oct 2025 1:06 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 28-अक्टूबर-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 137.24 रुपये है। कल, 19 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर, 2025 को औसतन 137.24 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 28 Oct 2025 11:57 AM IST
2008 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी सहयोगी बांग्लादेश में सक्रिय
लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का संस्थापक और 2008 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी सहयोगी बांग्लादेश में फिर सक्रिय हो गया है। पाकिस्तान की मार्काजी जमीअत अहल-ए-हदीस का महासचिव इब्तिसाम इलाही जहीर 25 अक्टूबर को ढाका पहुंचा। इसके बाद उसने भारत-बांग्लादेश सीमा के संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। उसके भड़काऊ भाषणों और स्थानीय कट्टरपंथी तत्वों से नेटवर्किंग ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
Created On :   28 Oct 2025 8:00 AM IST












