उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त

आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त
  • 25 अगस्त नाम वापस लेने की आखिरी तारीख
  • 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
  • 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने पद से दिया था इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 25 अगस्त नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। अगले महीने के नौ सितंबर को चुनाव होना है। आपको बता दें चुनाव आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

उपराष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होने के साथ साथ, कम से कम 35 साल की उम्र होना और राज्यसभा सदस्य बनने की योग्यता होना जरूरी है। उम्मीदवार किसी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।

उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करते हैं। कुल मिलाकर 786 सांसद मतदान करेंगे। उपराष्ट्रपति इलेक्शन गुप्त मतदान प्रणाली से होगा, जिसमें सांसदों को प्राथमिकता के आधार पर वोट देना होता है।

21 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दे दिया था। वैसे उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था। भारतीय संविधान के अनुसार अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव कार्यकाल के बीच में होता है तो नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति को पूरे 5 साल का कार्यकाल मिलता है।

Created On :   7 Aug 2025 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story