Aravalli Hills Protest: अरावली पर मचा घमासान, सीएम भजनलाल बोले - 'वह केवल पहाड़ नहीं..हमारी पहचान'

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में अरावली पहाड़ में खनन को मंजूरी मिलने से बवाल मचा हुआ है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अरावली से छेड़छाड़ की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। खनन के लिए कोई नया पट्टा जारी नहीं किया जाएगा। उन्होंने सोमवार (22 दिसंबर) को झालावाड़ में एक कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया।
'लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष' - सीएम भजनलाल शर्मा
इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस पार्टी के नेता से 'सेव अरावली' की डीपी लगाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। केवल डीपी के बदलने से अरावली की सुरक्षा नहीं होगी, इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'आज लोग सेव अरावली की डीपी लगा रहे हैं। सिर्फ बदलने से काम नहीं चलता है। काम चलता है दृढ़ इच्छा शक्ति से। काम चलता है काम करने से। हमारे राजस्थान के भाई-बहनों को इस तरह मत बरगलाइए। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि, हम किसी भी तरह से अरावली के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे।'
सीएम भजनलाल के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सीएम भजनलाल ने दिल्ली से पर्ची आए बिना अपनी मर्जी से कोई बात कही है।
यह भी पढ़े -अरावली में माइनिंग पर सख्ती बरकरार, 90 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र अब पूरी तरह संरक्षित भूपेंद्र यादव
राज्य के अलग-अलग शहरों में हुआ विरोध प्रदर्शन
उधर, आज (सोमवार) अरावली खनन के विरोध में लोगों ने राजस्थान के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस और सामाजिक संगठनों के लोगों की उदयपुर कलेक्ट्रेट में झड़प हुई। इस कुल की गिरफ्तारी भी हुई। उदयपुर के अलावा सीकर में हर्ष पर्वत पर प्रदर्शन किया गया।
अलवर में नेता विपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान टीकाराम जूली ने कहा, 'राजस्थान के लिए अरावली फेफड़े के समान है। इस फैसले को वापस लेना होगा, नहीं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।'
Created On :   22 Dec 2025 10:41 PM IST













