MP Congress: कांग्रेस विधायक अनुभा को डीएफओ से 2-3 पेटी रकम मांगने के मामले में मिली क्लीन चिट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की बालाघाट विधानसभा सीट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे को उत्तर सामान्य बालाघाट की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव से बालाघाट के फारेस्ट रेस्ट हाऊस में गत 16 अगस्त को दो-तीन पेटी रकम मांगने के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। रकम मांगने की शिकायत स्वयं डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने 18 अगस्त को लिखित में की थी जिस पर राज्य शासन ने 3 सितम्बर को दो सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की थी जिसमें वन मुख्यालय भोपाल की प्रशासन टु शाखा की एपीसीसीएफ कमलिका मोहन्ता एवं बैतूल वन वृत्त की वन संरक्षक बासु कनौजिया नियुक्त की गईं थीं तथा अब इस कमेटी की रिपोर्ट राज्य शासन को मिल गई है।
यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश बहू ने जेठ की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, बोली- दिव्यांग की देखभाल से परेशान होकर उठाया कदम
जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि बालाघाट के फारेस्ट हाऊस में डीएफओ से 2-3 पेटी रकम मांगने की शिकायत की किसी भी गवाह ने पुष्टि नहीं की है क्योंकि डीएफओ एवं विधायक की मुलाकात बंद कमरे में हुई थी। इस रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि महिला विधायक को नोटिस देकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई थी परन्तु उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा।
नेहा श्रीवास्तव को भी मिला अन्य मामले में नोटिस
उत्तर सामान्य बालाघाट की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को एक अन्य मामले में भी राज्य शासन से नोटिस मिला हुआ है जिसका उन्होंने जवाब तो दे दिया है परन्तु इस मामले में राज्य शासन ने वन बल प्रमुख विजय अम्बाड़े से अभिमत मांग लिया है। दरअसल वन सुरक्षा समिति लामता के अध्यक्ष शत्रुघ्न असाटी ने नेहा श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत की थी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में डीएफओ नेहा द्वारा भवन/वानिकी/अन्य निर्माण/मरम्मत कार्यों में उपयोग में होने वाली सामग्रियों के क्रय हेतु एमपी टेण्डर के माध्यम से 5 जून 2025 को निविदा जारी की थी तथा 19 जून को बिड खुलने के बाद इसे 26 जून को निरस्त कर दिया था।
इसकी जब शिकायत हुई तो डीएफओ ने दुर्भावनावश वन सुरक्षा समिति लामता के अध्यक्ष को उसके पद से हटाने का नोटिस 26 जून को ही जारी करा दिया। इस मामले में डीएफओ ने वन मुख्यालय के कतिपय कागजों को संलग्र कर जवाब प्ररुतुत कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वन सुरक्षा समिति लामता ने तो टेण्डर में भाग ही नहीं लिया था।
Created On :   8 Nov 2025 10:27 PM IST













