बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच! 15 सीटों की मांग पर अड़े जीतन राम मांझी, क्या चुनाव से पहले गठबंधन में आ जाएगी दरार?

NDA में सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच! 15 सीटों की मांग पर अड़े जीतन राम मांझी, क्या चुनाव से पहले गठबंधन में आ जाएगी दरार?
  • बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज
  • एनडीए में सीय शेयिरंग को लेकर फंसा पेंच
  • केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 15 सीटों की रखी मांग

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी भी तेज हो गई है। हालांकि, इन सबके बावजूद एनडीए में सीट शेयरिंग पर से तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इस बीच एनडीए के घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम ) के चीफ और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजागी जताई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर 15 से कम सीटों पर संतुष्ट नहीं होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मांझी गठबंधन में 'सम्मानजनक हिस्सेदारी' चाहते हैं और किसी भी हालत में खुद को ‘साइडलाइन’ नहीं होने देंगे।

वहीं, मांझी के करीबी सूत्र बताते हैं कि एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चांए तो चल रही है। लेकिन गठबंधन में शामिल अन्य छोटे दलों के साथ सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए से मांझी की पार्टी को अब तक सिर्फ 7 से 8 सीटें दी गई है। हालांकि, मांझी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं। इस वजह से मांझी एनडीए से नाराज चल रहे हैं।

बता दें, इस समय एनडीए सरकार में जीतन राम मांझी केंद्र मंत्री हैं। वह लंबे समय से एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान मांझी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसमें से तीन उम्मीदवार उनकी पार्टी से थे। वहीं, जीतन राम मांझी की बिहार के जहानाबाद और औरंगाबाद जिलों में अच्छा खासा दबदबा। यही कारण है कि वे गठबंधन से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।

असम दौर पर जीतन राम मांझी

बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग पर खींचतान बढ़ती ही जा रही है। इस बीच जीतन राम मांझी असम के सरकारी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। करीबी सूत्रों के मुताबिक, यह उनका आधिकारिक दौरा है। असम में वह मंत्रालय से जुड़े कामकाज का जायजा लेंगे। हालांकि, सियासी गलियारों में इसे दिल्ली से रणनीतिक दूरी बनाकर चलने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मांझी की यह यात्रा 10 अक्टूबर को खत्म हो रही है। माना जा रहा है कि यात्रा से लौटने के बाद वे दिल्ली जाएंगे। वहां एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीटों के बंटवारे को लेकर निर्णायक बैठक भी हो सकती है।

दो फेज में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव

बता दें, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। इस बार राज्य में दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होनी है। चुनावी सरगर्मी के बीच एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान साफ तौर पर देखा जा सकता है। गठबंधन में हो रही अंदरूनी कलह को शांत करने में अभी कुछ वक्त लग सकता है।

Created On :   8 Oct 2025 12:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story