बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पप्पू यादव ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ की बैठक, महागठबंधन से CM फेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

- बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच पू्र्णिया से निर्दलीय लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बिहार चुनाव से जुड़ी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी उन्हें राज्य विधानसभा चुनाव में जो भूमिका देगी उसे निभाएंगे।
इस बैठक के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में करते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के चेहरों की कोई कमी नहीं है। यादव ने मुख्यमंत्री पद के कांग्रेस के चेहरों का उल्लेख करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और सांसद तारिक अनवर के नामों का उल्लेख भी किया।
बता दें, इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और पप्पू यादव के अलावा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार समेत अन्य नेता भी शामिल हुए थे। हालांकि, यह ऐसा पहली बार था कि कांग्रेस मुख्याल में बिहार चुनाव को लेकर पप्पू यादव बैठक में शामिल हुए। गौरतलब है कि इससे पहले राजधानी पटना में विपक्ष ने वोटर आईडी वेरिफिकेशन लिस्ट को लेकर चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च किया। हालांकि, इस मार्च महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रैक पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को साथ आने चढ़ने नहीं दिया था। इस ट्रैक पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे। ऐसे में इस घटना के बाद पप्पू यादव ने राहुल गांधी से पहली बार मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने खरगे और राहुल गांधी के साथ अलग-अलग बैठक की हैं। मालूम हो कि पप्पू यादव ने यह भी कहा कि जो भी भूमिका पार्टी उन्हें देगी, वे उसे निभाने को तैयार हैं। इससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में सामने ला सकती है या कम से कम प्रमुख प्रचारक की भूमिका में ला सकती है।
Created On :   15 July 2025 8:55 AM IST