Kokate Online Rummy Game Case: सीएम फडणवीस को अजित पवार ने कृषि विभाग बदलने पर लिखा पत्र, मंत्री कोकाटे ने किया पलटवार

सीएम फडणवीस को अजित पवार ने कृषि विभाग बदलने पर लिखा पत्र, मंत्री कोकाटे ने किया पलटवार
  • कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का बदल सकता है विभाग
  • डिप्टी सीएम पवार ने सीएम फडणवीस को लिखा पत्र
  • कोकाटे ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार का मामला गरमाया हुआ है। फडणवीस सरकार में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को बड़ा झटका लग सकता है। इसके लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखा है, इसमें उन्होंने कोकाटे का विभाग बदलने की बात कही है। ये जानकारी एबीपी ने सूत्रों की हवाले से दी है।

सूत्र ने बताया कि विधायक कोकाटे को खेल मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, दत्तात्रय भरणे नए कृषि मंत्री हो सकते है। बता दें कि ये दोनों नेता अजित पवार गुट के ही है।

विभाग बदलने की क्यों आई नोबत

एनसीपी में दो गुट है एक शरद पवार और दूसरा अजित पवार। विधानसभा सत्र के दौरान कोकाटे अपने मोबाईल पर ऑनलाइन रमी गेम खेल रहे थे। इसका वीडियो एनसीपी (शरद) विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसके बाद से ये मामला गरमाया हुआ है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है। इसको लेकर एनसीपी (अजीत) के डिप्टी सीएम ने कोकाटे का विभाग बदलने के लिए सीएम को पत्र लिखा है।

इस मामले की जांच में क्या खुले राज?

ये मामला सार्वजनिक होने के बाद एक विधायी पड़ताल हुई, इसमें पता चला कि कोकाटे 18 से 22 मिनट तक गेम खेला था। इसके बाद से ये उम्मीद थी कि अजित पवार उनके इस्तीफे की मांग कर सकते है, लेकिन कृषि मंत्री ने माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार दोबारा नहीं करेंगे। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाए। इसके पहले तक कोकाटे इन आरोपों से इनकार किया करते थे। उन्होंने दावा किया था कि वे एक पॉप-अप विज्ञापन को बंद करने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने बदनामी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी बता की थी।

कोकाटे ने इस लेटर के जवाब में क्या कहा?

इस लेटर पर कोकाटे ने गुरुवार को दावा किया है कि उन्होंने अभी तक न तो इस्तीफे की बात की है और न ही उन्हें एनसीपी या सीएम फडणवीस की ओर से पद छोड़ने की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा, "मैंने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान किसानों से माफी मांगी थी अगर रम्मी के खेल वाले विवाद से उनकी भावनाएँ आहत हुई हों।"

Created On :   31 July 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story