Pune Rave Party: पुणे पुलिस ने ग्रेड पार्टी का किया भंडाफोड़, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

- आलिशान अपार्टमेंट में चल रही थी बड़ी पार्टी
- आरोपियों खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
- पुणे रेव पार्टी के वरिष्ठ नेता का एक आरोपी से है संबंध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासत गरमा गई हैं। पुणे रेव पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल समेत सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इस मामले की सूचना मीडिया के जरिए मिली है।
सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। मैं सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त था और मुझे अभी तक इसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।"
इस मामले में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया, "रेव पार्टी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसने भी कानून तोड़ा है, उसे परिणाम भुगतने होंगे।"
एनसीपी विधायक ने इस मामले में कही ये बात
एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने इस केस में कहा, "एकनाथ खडसे पिछले चार-पांच दिनों से बीजेपी के एक बड़े नेता के खिलाफ बोल रहे थे। रविवार (27 जुलाई) को सुबह जो कार्रवाई की गई है, ऐसा लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है। विधायक रोहित पवार ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए।"
पुणे पुलिस ने बीते रविवार तड़के करीब 3.30 बजे एक बड़ी कार्रवाई की थी। शहर के खराड़ी इलाके के एक आलिशान अपार्टमेंट में एक बड़ी पार्टी चल रही थी, इसमें शराब, गांजा समेत कई हाई लेवल के नशीली पदार्थ थे। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने पुलिस अधिकारी के मुताबिक बताया कि इस ग्रेड पार्टी में पुणे रेव पार्टी के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार भी शामिल है। उसके सहित सात लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पार्टी का आयोजन रेव पार्टी ने किया है।
Created On :   28 July 2025 1:55 AM IST