बयान पर पलटवार: IAF चीफ के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राजन ने साधा निशाना, कहा - 'राहुल गांधी के आरोपों से...'

IAF चीफ के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राजन ने साधा निशाना, कहा - राहुल गांधी के आरोपों से...

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता उदित राज ने वायुसेना चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, एपी सिंह ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान को नष्ट कर दिया था।

    उदित राज का एपी सिंह पर हमला

    इस बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उदित राज ने कहा कि यह बयान इसलिए दिया जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 'वोट चोरी' का मामला सामने लाए हैं और सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करवा रही है।

    इस दौरान उदित राज ने दावा किया कि जो बयान अभी सामने आए हैं, अगर पहले आए होते तो भारतीय सेना के मनोबल, जनता के विश्वास और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति मजबूत होती। भारत की विदेश नीति को मजबूती मिलती, क्योंकि कई देश पाकिस्तान के साथ खड़े थे, और भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ रहा था।

    इसके अलावा कांग्रेस नेता ने तर्क देते हुए कहा कि जो बयान एयर चीफ दे रहे हैं, उसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद में देनी चाहिए थी, लेकिन उनकी ओर से ऐसा नहीं किया गया। वर्तमान में चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगा है तो ध्यान भटकाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' से संबंधित बयान सामने आ रहे हैं।

    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की चर्चा

    उदित राज ने कहा कि वह सुरक्षा बलों की बहादुरी पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। हमारे सशस्त्र बल सर्वश्रेष्ठ हैं। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित बयान देने के लिए इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि वोट चोरी का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता का दावा है कि वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सत्ता पक्ष कुछ भी कर सकता है, क्योंकि पूरे देश का ध्यान वोट चोरी के मामले पर चला गया है।

    कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर यह बयान पहले आया होता तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें अच्छा-खासा समर्थन मिल सकता था। युद्धविराम के पीछे कथित तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हाथ था और कई देश पाकिस्तान के साथ खड़े थे तो उन्होंने ये घोषणाएं पहले क्यों नहीं कीं? अगर उन्होंने की होती तो हमारी अंतरराष्ट्रीय स्थिति अलग होती।

    उदित राज ने चुनाव आयोग पर विवादित टिप्पणी करते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आयोग को बेईमान कहा। कांग्रेस नेता ने कहा कि आयोग का डाटा ही राहुल गांधी ने शेयर किया है। आयोग इसकी जांच कराए और अपनी गलती माने।

    Created On :   10 Aug 2025 5:49 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story