CP Radhakrishnan Oath Ceremony: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में मुस्कुराते नजर आए जगदीप धनखड़, 52 दिनों बाद देखकर सब हुए अचंभित!

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में मुस्कुराते नजर आए जगदीप धनखड़, 52 दिनों बाद देखकर सब हुए अचंभित!
  • सीपी राधाकृष्णन ने 15वें उपराष्ट्रपति की शपथ ले ली है
  • 452 वोटों से की थी जीत हासिल
  • शपथ ग्रहण समारोह में जगदीप धनखड़ भी रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के नए और 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर 12 सितंबर को शपथ ग्रहण कर ली है। इसी मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे। जगदीप धनखड़ सीपी राधाकृष्णन के पास पहुंचे और उनसे भेंट की। बता दें, जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को अचानक से इस्तीफा दिया था और ये पद खाली हो गया था। इसके बाद ये पहली बार था जब जगदीप धनखड़ पब्लिकली नजर आए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन था मौजूद?

सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे। वहीं, इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ बिल्कुल गायब से हो गए थे उनकी वापसी पर सभी काफी अचंभित हुए हैं।

वेंकैया नायडू के साथ बैठे थे धनखड़

जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में जगदीप धखड़ को लेकर विपक्ष के सवालों पर फुल स्टॉप लग चुका है। नए उपराष्ट्रपति के समारोह में जगदीप धनखड़ पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के संग बैठे नजर आए थे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा अन्य अहम नेता मौजूद थे।

पीएम मोदी ने भी अटैंड किया कार्यक्रम

सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और कई अन्य केंद्र मंत्री भी शामिल हुए थे। बता दें, सीपी राधाकृष्णन 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। मंगलवार (10 सितंबर) को नई दिल्ली में स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई थी। जिसमें एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने 152 वोट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को हराया था। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे और जीत हासिल की थी। वहीं, पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को 300 मिले थे।

Created On :   12 Sept 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story