FIR Against Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज, पीएम मोदी के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा RJD नेता को महंगा

- तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें
- महाराष्ट्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ FIR तर्ज
- पीएम के खिलाफ पोस्ट करने से जुड़ा है मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक नया बवाल खड़ा हो गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक्स पोस्ट करना काफी महंगा पड़ गया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय भारतीय जनता पार्टी विधायक मिलिंद नरोटे ने शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ एक पोस्ट कर जोरदार निशाना साधा था। उन्होंने कार्टून की फोटो शेयर कर पीएम की गया रैली को 'जुमलों की दुकान' करार दिया था।
तेजस्वी यादव का पोस्ट
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पीएम के खिलाफ पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि, आज गया में झूठ और जुमलेबाजी की दुकान सजेगी! प्रधानमंत्री जी, गया में आप आज अपनी बेजान जबान से झूठ और जुमलेबाजी का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह आपके झूठ और जुमलेबाजी के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। अपने 11 साल और एनडीए सरकार के 20 साल के शासन का हिसाब दीजिए?
आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान!प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी।11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20… pic.twitter.com/X1KRhb80pY— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2025
बिहार में 'INDIA' की रैली
आपको बता दें कि, इन दिनों तेजस्वी यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' में व्यस्त हैं। यह यात्रा विपत्रक्षी गठबंधन INDIA की ओर से आयोजित की गई है जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं। यह यात्रा चुनाव आयोग और एसआईआर के खिलाफ निकाली जा रही है। इसकी शुरुआत 17 अगस्त से हो चुकी है जो कि 1 सितंबर को खत्म होगी। यह यात्रा बिहार के 20 जिलों से हो कर गुजरेगी।
Created On :   23 Aug 2025 12:43 PM IST