महाराष्ट्र: जन सुरक्षा विधेयक पर सरकार को संतोष, विपक्षी दलों ने उठाए सवाल

जन सुरक्षा विधेयक पर सरकार को संतोष, विपक्षी दलों ने उठाए सवाल
  • जन सुरक्षा बिल है क्या सचमुच में जन सुरक्षा बिल है? -आदित्य ठाकरे
  • भविष्य में विधेयक का दुरुपयोग हो सकता है, विरोध के अधिकार में बाधा बन सकता है - रोहित पवार
  • आवाज बंद करने के लिए बिल लाया गया- कांग्रेस
  • केवल अर्बन माओवाद को काबू में रखने के मकसद से तैयार किया कानून -सीएम फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई | महाराष्ट्र विधानसभा से विशेष जन सुरक्षा विधेयक 2024 पास हो गया है। विधेयक के पास होने पर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री ने जो कहा है कि ये जन सुरक्षा बिल है क्या ये सचमुच में जन सुरक्षा बिल है? इसमें जनता की सुरक्षा है कि ये बीजेपी की सुरक्षा बिल है। वो ये भी बताएं, आज तक हमें नक्सलवादियों से लड़ने में जो सफलताएं मिली हैं वो कौन से बिल के तहत मिली है? क्या उन्हें कोई रोका रहा है, जो आज तक आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने में हमें सफलताएं मिली हैं वो कौन से बिल के तहत मिली है क्या उन्हें कोई रोक राह है। आप कौन-सी सुरक्षा की बात कर रहे हैं।

एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने कहा, "हम नक्सलवाद विरोधी विधेयक का समर्थन करेंगे लेकिन जो भी विधेयक पेश किया जाए उसमें स्पष्टता होनी चाहिए। हमने राज्य सरकार से कहा कि भविष्य में इस विधेयक का दुरुपयोग हो सकता है और यह हमारे विरोध के अधिकार में बाधा बन सकता है। सीएम का जवाब संतोषजनक था, लेकिन विधेयक में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन विधेयक बहुत अस्पष्ट है अगर दूसरा कोई मुख्यमंत्री आता है तो इस बिल का उपयोग गलत तरीके से हो सकता है। हमने उनसे विस्तार से विचार करने और पुनर्विचार करने को कहा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जन सुरक्षा विधेयक पर कहा मुझे बहुत संतोष है कि अर्बन माओवाद के खिलाफ जन सुरक्षा विधेयक हमने कल पास किया है। जिस प्रकार से अब जंगल और ग्रामीण विभाग में माओवादी की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है उसे हम समाप्ति की ओर ले जा रहे हैं। इस कानून को मंजूर करते हुए मैंने सदन में ये ध्यान में लाया कि इसमें सरकार के विरोध करने का अधिकार हम नहीं छीन रहे हैं, सरकार का विरोध किया जा सकता है, सभी प्रकार के संवैधानिक हथियारों का उपयोग किया जा सकता है इसलिए ये कानून केवल अर्बन माओवाद को काबू में रखने के लिए तैयार किया गया कानून है।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सुरक्षा के लिए' महाराष्ट्र सरकार के विशेष जन सुरक्षा विधेयक पर कहा ये बिल लाने की जरूरत ही नहीं थी। इस बिल की जरूरत क्या है आपके खिलाफ जो भी विपक्ष पार्टी लड़ती है, या सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ती है या अपने अधिकार के लिए लड़ती है तो क्या उसकी आवाज बंद करने के लिए ये बिल लाया गया है? उसके अधिकार छीनने के लिए ये बिल लाया गया है। ये देश लोकतंत्र पर चलता है तो लोकतंत्र में सबको अपना आवाज उठाने का अधिकार है। ये बिल इसलिए लाया गया है ताकि कोई सरकार के खिलाफ आवाज ही न उठा पाए तो ये गलत है हमने इसका विरोध किया है।

Created On :   11 July 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story