मानसून सत्र 2025: संसद में विपक्ष के हंगामे पर कंगना रनौत ने जताई नाराजगी, कहा - 'गरिमा तोड़ी जा रही है, इतना खर्च...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में सोमवार से मॉनसून सत्र जारी हुआ। इस दौरान सदन में विपक्ष ने सत्तापक्ष से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने की मांग की। हालांकि, सरकार का कहना है कि वह इस पर चर्चा के लिए राजी है। लेकिन, इसके बावजूद सदन में हंगामों की गूंज थमी नहीं। इस बीच विपक्ष के रवैये को लेकर मंडी से भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बात रखी है।
विपक्ष पर भड़की कंगना रनौत
सदन में विपक्ष के हंगामे पर मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, "हम यही कहना चाहते हैं कि सदन की गरिमा तोड़ी जा रही है। सदन चलाने में इतना खर्च होता है, हर सत्र में हुड़दंग मचाया जाता है। विपक्ष के लोग जो मांग कर रहे हैं, उसके लिए भी समय दिया गया है, लेकिन कार्यवाही होने नहीं देना चाह रहे हैं। संसद के कुछ कायदे कानून होते हैं।"
बता दें, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा था कि मानसून सत्र के पहले दिन वह सदन में दो शब्द बोलना चाहते थे। लेकिन उन्हें बोलनी की इजाजत नहीं दी गई। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सत्तापक्ष के दूसरे लोगों को बोलने का मौका दिया गया।
राहुल गांधी ने सरकार पर लगाए ये आरोप
राहुल गांधी ने कहा था, ''मैं नेता प्रतिपक्ष हूं, सदन में बोलना मेरा हक है। मुझे कभी बोलने नहीं दिया जाता। यह एक नया रवैया है।" वहीं, लोकसभा में विपक्ष के हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यदि उन्हें नारेबाजी करनी है तो वे सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन के भीतर ऐसा करना उचित नहीं है। बिरला ने आसन के निकट नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सदन चलने दें ताकि यह मिथक टूटे कि सत्र के पहले दिन कार्यवाही नहीं चलेगी।
ओम बिरला ने कहा, "हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप सदन में अपनी बात रखें और महत्वपूर्ण घटनाओं पर व्यापक चर्चा हो। प्रश्नकाल के बाद सब विषयों पर चर्चा का अवसर मिलेगा।"
Created On :   21 July 2025 8:14 PM IST