ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा: खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे, राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोले विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर

- सिंधु जल संधि एक असाधारण समझौता था, हमने स्थगित किया- विदेश मंत्री
- सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देना बंद कर देगा
- कुछ लोग चुनिंदा स्मृतियों को प्राथमिकता देते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दोपहर 12 बजे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरु हुई। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। जयशंकर याद दिलाते हैं कि कैसे नेहरू ने "सद्भावना" के नाम पर सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे—लेकिन बदले में भारत को केवल आतंकवाद और विश्वासघात ही मिला। उनका कहना है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कश्मीर और राजस्थान के किसानों की बजाय पाकिस्तानी पंजाब के किसानों को प्राथमिकता दी थी।
EAM @DrSJaishankar recalls how Nehru signed the Indus Waters Treaty in the name of "goodwill"—but all India got in return was terrorism and betrayal. He says Then PM prioritized Pakistani Punjab’s farmers over those in Kashmir and Rajasthan@MEAIndia pic.twitter.com/fwmIoPaGlm
— SansadTV (@sansad_tv) July 30, 2025
राज्यसभा में विदेश मंत्री ने आगे कहा सिंधु जल संधि एक असाधारण समझौता था—कोई भी देश बिना अधिकार के अपनी प्रमुख नदियों को किसी दूसरे देश में बहने नहीं देता। चूँकि, कर दिया है, इसलिए कुछ लोग इसके इतिहास को याद करने में असहज महसूस कर रहे हैं। वे चुनिंदा स्मृतियों को प्राथमिकता देते हैं।
#MonsoonSession2025 #WATCH | Indus Water Treaty was an extraordinary deal—no other nation lets major rivers flow to another without rights. As we put it in abeyance, some feel uneasy recalling its history… they prefer selective memory - EAM @DrSJaishankar in #RajyaSabha pic.twitter.com/JnTTFpCO8t
— SansadTV (@sansad_tv) July 30, 2025
सिंधु जल संधि परल विदेश मंत्री ने कहा सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को अपना समर्थन पूरी तरह से बंद नहीं कर देता। खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे।
#MonsoonSession2025 #WATCH | The Indus Water Treaty will be held in abeyance until Pakistan irrevocably gives up its support of terrorism... Blood and water will not flow together... - EAM @DrSJaishankar on Indus Water Treaty@MEAIndia #IndusWaterTreaty pic.twitter.com/brsvQMqJbu
— SansadTV (@sansad_tv) July 30, 2025
Created On :   30 July 2025 12:43 PM IST