मानसून सत्र: राज्यसभा में खड़गे के बाद मर्यादा भूले बीजेपी नेता नड्डा, भरी सदन में मांगनी पड़ी माफी

राज्यसभा में खड़गे के बाद मर्यादा भूले बीजेपी नेता नड्डा, भरी सदन में मांगनी पड़ी माफी
  • सदन कार्यवाही से की शब्द हटाने की अपील
  • खड़गे ने पीएम मोदी पर की टिप्पणी
  • नड्डा की ओर से खड़गे के मानसिक संतुलन खोने वाली टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में अपना भाषण दिया। खड़गे ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए उनकी सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस नेता खड़गे के बाद जे पी नड्डा ने बोलना शुरु किया। बीजेपी नेता नड्डा ने खड़गे को लेकर विपक्ष के नेता ने लंबा वक्तव्य दिया, लेकिन उनके कद के हिसाब से जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वो उनके स्तर के नहीं थे।

राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को वापस लेने पर सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस सदन में कुछ नेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है। नड्डा जी उनमें से एक हैं। राजनाथ जी और वह ऐसे मंत्री हैं जो बिना अपना संतुलन खोए बोलते हैं। वह आज मुझे बता रहे हैं। यह शर्म की बात है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला।

जेपी नड्डा ने कहा, "वे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत वरिष्ठ नेता हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की...मैं उनकी तकलीफ समझ सकता हूं। वे प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

नड्डा की ओर से खड़गे के मानसिक संतुलन खोने वाली टिप्पणी पर उच्च सदन में हंगामा शुरु हो गया। कांग्रेस सांसदों ने भारी विरोध जताया। साथ ही कड़ी आपत्ति जताते हुए नड्डा से माफी मांगने को कहा। सदन की कार्यवाही इस दौरान कुछ बाधित नजर आई, भारी विरोध और अपने आपको घिरते देखते हुए बीजेपी नेता नड्डा ने सदन में खड़गे से माफी मांगी। नड्डा ने कहा हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं। मैंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन आप भी भावनाओं में बह गए थे। आप इतने भटक गए थे कि आपको प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहा, इस बात का हमको दुखद है।

Created On :   29 July 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story