कथित मतदाता सूची में हेराफेरी: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों पर टॉप कोर्ट में पीआईएल दायर, पिटीशनकर्ता ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT से जांच की मांग की

- स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं
- अगले आदेश तक वोटर लिस्ट में कोई बदलाव न करने की मांग की
- मशीन पर रीडेबल वोटर लिस्ट का डेटा दें चुनाव आयोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट में कथित घोटाला के आरोपों को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत में एक जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में इसकी जांच कराने की मांग की है। याचिका कांग्रेस से जुड़े वकील रोहित पांडेय ने दाखिल की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि वोटर लिस्ट में योग्य मतदाताओं के नाम गायब हैं और फर्जी मतदाता शामिल हैं।
पिटीशनकर्ता ने अपनी पिटीशन में आरोप लगाया गया है कि इलेक्शन कमीशन ने मशीन पर रीडेबल वोटर लिस्ट का डेटा देने से इनकार कर दिया। एडवोकेट रोहित पांडेय ने अपनी पिटीशन में कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का शुद्ध होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में सिर्फ योग्य वोटर्स ही होने चाहिए, लेकिन इसमें गड़बड़ी की जा रही है।
पिटीशन कर्ता ने अपनी पिटीशन में शीर्ष कोर्ट से मांग की गई है कि वह अपनी निगरानी में रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम का गठन कर जांच कराए। यहीं नहीं याचिका में याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि अगले आदेश तक वोटर लिस्ट में कोई बदलाव न करने की मांग की गई है। याचिका में यह भी मांग की गई है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, जिससे चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर सके।
Created On :   21 Aug 2025 11:44 AM IST