Sanjay Shirsat Viral Video: मंत्री संजय शिरसाट का नोटों से भरे बैग के साथ वीडियो वायरल, गरमाई महाराष्ट्र की सियासत

मंत्री संजय शिरसाट का नोटों से भरे बैग के साथ वीडियो वायरल, गरमाई महाराष्ट्र की सियासत
  • मंत्री संजय शिरसाट के वीडियो पर गरमाई सियासत
  • विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
  • वायरल वीडियो पर शिरसाट ने दी सफाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में शिरसाट हाथ में सिगरेट पकड़े हुए हैं और उसके बगल में पैसे से भरा बैग रखा दिखाई दे रहा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए राउत ने लिखा, 'इस रोमांचक वीडियो को आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भाई को देखना चाहिये। देश मे ये क्या चल रहा है। महाराष्ट्र के एक मंत्री का ये वीडियो बहुत कुछ कहता है।'

सरकार पर हमलावर विपक्ष

शिरसाट के इस वीडियो के चलते महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के नेता इसे लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ''इन दिनों कई संजय चर्चा में हैं। एक संजय शॉर्ट्स और बनियान पहनकर कैंटीन में झगड़ा करते दिखा। एक और संजय शॉर्ट्स और बनियान में पैसों से भरा बैग लेकर बैठे दिखा। ऐसा लगता है कि सभी विधायक बनियान पहनकर विज्ञापन कर रहे हैं। इसीलिए शिंदे गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के चरण छूने दिल्ली गए होंगे।''

वहीं एनसीपी शरद गुट के विधायक रोहित पवार ने कहा, 'जिस तरीके से एकनाथ शिंदे जी के विधायकों के एक एक करके ऐसे वीडियो आ रहे हैं, इससे यही लगता है कि बीजेपी एकनाथ शिंदे को कमजोर करना चाहती है। बीजेपी अपने गठबंधन के साथ को ही ऐसे परेशान कर रही है।'

शिरसाट ने दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद खुद संजय शिरसाट ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आपके चैनल के एक मित्र से मैंने वह वीडियो देखा। वीडियो क्या दिखा रहा है? वह मेरा घर है, मेरा बेडरूम है। मैं अपने बेड पर बैठा हूं और मेरे बगल में मेरा सबसे प्यारा कुत्ता है। पास में एक बैग रखा हुआ है, इसका मतलब है कि मैं किसी यात्रा से लौटा हूं, कपड़े निकाले हैं, और बेड पर बैठा हूं।'

'अरे मूर्खों! अगर..'

शिरसाट ने आगे कहा, 'अरे मूर्खों! अगर वह सच में पैसों का बैग होता, तो क्या मेरी अलमारियां मर गई थीं? मैं नोटों को अलमारी में ठूंस देता। इन लोगों को तो हर जगह सिर्फ पैसा ही दिखता है।' शिवसेना शिंदे गुट के नेता ने कहा, ''बैग में पैसे नहीं थे, वो कपड़े थे। पहले भी एक बार कहा गया था कि एकनाथ शिंदे के सुरक्षारक्षकों के बैग में पैसे थे। ऐसे लोगों को कपड़े रखने के लिए बैग की जरूरत नहीं होती, उन्हें सिर्फ पैसों की बैग चाहिए होती है। वह बैग मेरे सफर से लौटने के बाद रखी गई थी। हमारे पास मातोश्री या मातोश्री-2 जैसा कोई बंगला नहीं है।'

'करियर पर नहीं होगा कोई असर'

मंत्री ने ये भी कहा, 'अगर किसी ने वह वीडियो बना लिया तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि मेरे यहां कोई चिट्ठी देकर अंदर नहीं आता। ऐसे लोग टारगेट करते हैं, मेरा नाम आगे लाते हैं। दरवाजे पर पैसों की बोरियां नहीं गिरतीं। इस तरह के वीडियो से मेरे करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह बैग कपड़ों का था, पैसा नहीं।'

Created On :   11 July 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story