Nitesh Rane controversial statement: नीतेश राणे का मुस्लिमों पर विवादित बयान, बोले - 'सभी हरे सांप..', कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया

नीतेश राणे का मुस्लिमों पर विवादित बयान, बोले - सभी हरे सांप.., कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
  • एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में नीतेश राणे
  • मुस्लिम समुदाय पर की गई टिप्पणी पर हो रहा विवाद
  • कांग्रेस ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने बयानों के चलते चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी नेता और महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री नीतेश राणे ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोल टोपी और दाढ़ी वालों के वोट से मैं विधायक नहीं बना हूं। मुझे हिंदुओं की वजह से चुनाव जीता हूं। अगर मैं हिंदुओं का समर्थन नहीं करूंगा, तो क्या उर्दू बोलने वालों का समर्थन करूंगा?

कणकवली से विधायक राणे ने कहा, 'सभी मुस्लिम हरे सांप हैं, मुंबई का डीएनए हिंदू है। मैं हमेशा हिंदुओं का समर्थन करता रहूंगा।''

'मैं पहले हिंदू फिर...'

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राणे ने कहा, 'आपको सतर्क रहना चाहिए. हिंदुओं के तौर पर एक साथ आना समय की आवश्यकता है और यदि आप एक साथ आते हैं, तो यह हिंदुत्व सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे आपने विकास के लिए चुना है। मैं पहले हिंदू हूं, फिर विधायक और मंत्री हूं। इसलिए आप इन सभी चीजों को ध्यान में रखें और अपने अस्तित्व को अपने तरीके से रखें।'

उन्होंने आगे कहा, 'हम जैसे लोगों का कितना अपमान हुआ, हममें से कितने लोगों ने हमारे नाम पर नींबू काटे, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।'

विपक्ष ने बयान पर साधा निशाना

वहीं नीतेश राणे के बयान पर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक नाना पटोले ने कहा कि नितेश एक संवैधानिक पद पर हैं। वे संविधान की शपथ लेकर मंत्री पद पर बैठे हैं। ऐसे में इस तरह की बातें करना, किसी एक धर्म के प्रति अपनी ऐसी विचारधारा रखना बहुत ही गलत है।

वहीं सपा विधायक अबू आजमी ने राणे पर तीखा पटलवार करते हुए कहा कि उर्दू इस देश की भाषा है। अगर आप पुराने दस्तावेज देखेंगे, तो जितने भी जमीन के कागजात हैं, वे उर्दू में मिलेंगे। उन्होंने कहा, ''नितेश राणे कौन होते हैं हमें बताने वाले? क्या मैं उनसे कहूं कि आप अपनी धार्मिक पुस्तक मराठी में पढ़ें, संस्कृत में या मूल भाषा में न पढ़ें? यह सब बातें नहीं होतीं। धर्म के बीच में दखल ज़रूरी नहीं होता।''

Created On :   11 July 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story