- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Another MLA of BJP's ally IPFT resigns from Tripura Assembly
त्रिपुरा : बीजेपी की सहयोगी आईपीएफटी के एक और विधायक ने त्रिपुरा विधानसभा से दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, अगरतला। सत्तारूढ़ भाजपा के कनिष्ठ सहयोगी, इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के एक अन्य विधायक ने शुक्रवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उनके आदिवासी पार्टी तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन (टीआईपीआरए) में शामिल होने की संभावना है।
आईपीएफटी विधायक धनंजय त्रिपुरा ने टीआईपीआरए सुप्रीमो और पूर्व शाही वंशज प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन के साथ, अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती को अपना इस्तीफा सौंपा, जिन्होंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया। देब बर्मन ने आईएएनएस को बताया कि धनंजय त्रिपुरा और विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ अन्य नेता शनिवार को टीआईपीआरए में शामिल होंगे।
32 वर्षीय धनंजय त्रिपुरा, जो 2018 के चुनावों में धलाई जिले के राइमा घाटी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे, पिछले साल से विधानसभा छोड़ने वाले दूसरे आईपीएफटी विधायक हैं। आईपीएफटी विधायक बृशकेतु देबबर्मा ने भी पिछले साल जून में विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और टीआईपीआरए में शामिल हो गए।
धनंजय त्रिपुरा भाजपा-आईपीएफटी सत्तारूढ़ गठबंधन के छठे विधायक हैं जिन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया। इससे पहले भाजपा विधायक बरबा मोहन त्रिपुरा, आशीष दास, सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा ने भी तत्कालीन मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के साथ खुले मतभेदों के बाद पार्टी और विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी, हाालांकि खुद बिप्लब कुमार देब ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 14 मई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
दास पिछले साल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और इस साल मई में पार्टी छोड़ दी, जबकि रॉय बर्मन, जो पूर्व भाजपा मंत्री भी हैं, और आशीष कुमार साहा इस साल फरवरी में कांग्रेस में शामिल हो गए। रॉय बर्मन जून में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर छठी बार राज्य विधानसभा के लिए फिर से चुने गए। जबकि आदिवासी नेता बरबा मोहन त्रिपुरा भी टीआईपीआरए में शामिल हो गए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
मुंबई : 1 नवंबर से मुंबई में सभी ड्राइवरों, यात्रियों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य
मिनी बजट प्रावधानों के रूप में मतभेद: ब्रिटेन के राजकोष के चांसलर क्वासी क्वार्टेंग बर्खास्त
माओवादी लिंक मामले में बरी: बॉम्बे हाईकोर्ट से बरी हुए प्रोफेसर जी.एन. साईबाबा, सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र सरकार
पंचायत चुनाव: हरियाणा में पंचायत चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को मिली 40 दिन की पैरोल
बिहार सियासत: नीतीश का दावा- जिंदगी में फिर कभी बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा