- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- BJP will also publish digital bulletins weekly and daily
दैनिक भास्कर हिंदी: Covid-19: भाजपा भी साप्ताहिक और रोजाना डिजिटल बुलेटिन प्रकाशित करेगी

हाईलाइट
- भाजपा भी साप्ताहिक और रोजाना डिजिटल बुलेटिन प्रकाशित करेगी
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आइएएनएस)। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने भी अब साप्ताहिक और प्रतिदिन डिजिटल बुलेटिन प्रकाशित करने की योजना बनाई है। भाजपा के पाक्षिक और मासिक पत्रिका के संपादक मंडल के साथ चर्चा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा, कोविड-19 से उत्पन्न हो रही परिस्थितियों को देखते हुए प्रकाशन के आयाम भी बदल रहे हैं। अभी हम पाक्षिक और मासिक पत्रिका प्रकाशित करते हैं। अब हमें साप्ताहिक और प्रतिदिन डिजिटल बुलेटिन प्रकाशित करने की योजना बनानी चाहिए।
संपादकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, पत्रिका के संपादक शब्दों के धनी होते हैं, इसलिए आप अपने कलम के माध्यम से कोविड-19 से उत्पन्न हो रही चुनौतियों और इनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों को पत्रिका में प्रकाशित कर प्रत्येक कार्यकर्ता को इससे अवगत कराएं।
नड्डा ने यह भी कहा कि पार्टी की पत्रिका में लोगों के सुरक्षित रहने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों और आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं मनोवैज्ञानिक दृष्टि से जानकारी भी प्रस्तुत करें। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिखे गए आलेखों को भी प्रकाशित करें।
भाजपा अध्यक्ष ने इसके अलावा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, काशी, पश्चिम और ब्रज क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और पार्टी प्रवक्ताओं के साथ भी बात की।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में नड्डा ने विभिन्न विषयों पर अलग-अलग बैठकें कीं और पार्टी के राहत कार्यो की समीक्षा की। इन सभी बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी उपस्थित थे।
पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में नड्डा ने कहा, त्रासदी की इस घड़ी में हमें हर कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित कर लोगों की समस्याओं को दूर करना है। लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को प्रेरित करना है तथा हर जरूरतमंद तक भोजन व फेसकवर पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक पांच करोड़ से अधिक भोजन पैकेट और एक करोड़ से अधिक राशन किट का वितरण किया है।
नड्डा ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने और सेवा कार्यो की मॉनिटरिंग के लिए अब तक 60 से अधिक वीडियो कांफ्रेंस की है। इसके अलावा उन्होंने 20 से अधिक ऑडियो-ब्रिज कार्यक्रम में भी शिरकत की है। इस तरह नड्डा साढ़े तीन लाख से अधिक कार्यकर्ताओं तक पहुंच चुके हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Politics: मप्र में आज हो सकता है मंत्रिमंडल गठन, सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत बन सकते हैं मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना को रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम करें: स्टालिन
दैनिक भास्कर हिंदी: आइआइटियन डीएम और डॉक्टर एसपी ने मिलकर कैसे अमेठी को कोरोना से बचाया?
दैनिक भास्कर हिंदी: हमने जिन्हें कोरोना से बचाया उन्हें भूख से मरने नहीं दे सकते : केरल की मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: स्मृति ईरानी की अमेठी मे जनता क्यों नहीं लगा रही बैंकों में भीड़?