सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को है राहुल गांधी की चिंता, लेकिन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना गांधी परिवार की आदत है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मसला उठाने पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि सरकार और देश की सुरक्षा एजेंसियों को राहुल गांधी की चिंता है लेकिन राहुल गांधी स्वयं लगातार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते रहते हैं।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा असफल हो रही है इसलिए सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेस इस तरह के बचकाने बयान दे रही है। जबकि सुरक्षा एजेंसी ने आज यह साफ कर दिया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी है बल्कि राहुल गांधी ने स्वयं 2020 से लेकर अब तक 113 बार सुरक्षा से जुड़े नियमों और प्रोटोकॉल को तोड़ा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या राहुल गांधी को स्वयं अपनी सुरक्षा की चिंता है?
भाटिया ने यह भी कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा, तीनों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए कई बार बुलेटप्रूफ कार तक का इस्तेमाल नहीं किया है।
भाटिया ने आगे कहा कि सुरक्षा एजेंसी सीआरपीएफ के वक्तव्य से यह साफ हो गया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में न तो कोई चूक हुई है और न ही कोई सेंध लगी है लेकिन इसके बावजूद सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कांग्रेस इस पर बयानबाजी कर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी को सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल और नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 Dec 2022 3:01 PM IST