Bihar Politics: बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के कर्मचारियों के बीच हुई झड़प पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'बिहार की जनता बीजेपी को..'

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के कर्मचारियों के बीच हुई झड़प पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- बिहार की जनता बीजेपी को..
  • बिहार में सियासत गरमाई
  • कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुई झड़प
  • झड़प को लेकर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत में हलचल देखने को मिल रही है। लगातार बयानबाजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। इसी बीच कांग्रेस रैली में एक शख्स ने पीएम मोदी और उनकी मां के बारे में अभद्र टिप्पणी दी थी। इसके बाद ही माहौल और ज्यादा गर्मा गया है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच भीषण झड़प हो गई थी और एक दूसरे पर लाठियां चलाने लगे थे। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज, सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

पप्पू यादव ने क्या कहा?

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है कि, 'वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज है। उन्होंने सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया है। इस बेड़ा गर्क पार्टी का बिहार में बोरिया बिस्तर बंधना तय हो गया। इसी बौखलाहट में बीजेपी के गुंडों ने सदाकत आश्रम पर हमला किया है। लेकिन उसे पता नहीं है कांग्रेस राहुल गांधी जी के अनुयायियों बब्बर शेरों की पार्टी है। इस बार बिहार में बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध कांग्रेसी ही करेंगे!'

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई शिकायत

बता दें, कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने पीएम मोदी और उनकी मां के बारे में अभद्र टिप्पणी का उपयोग किया था। इसके बाद ही बीजेपी गर्मा गई और माहौल गरम हो गया। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस कार्यालय के सामने रैली भी निकाली और तो और मारपीट भी हुई है। साथ ही बीजेपी ने उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए उस कांग्रेस नेता को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Created On :   29 Aug 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story