RSS-BJP differences: 'कभी-कभी संघर्ष हो सकता..', बीजेपी-आरएसएस के बीच मतभेद की खबरों पर मोहन यादव का बड़ा बयान

कभी-कभी संघर्ष हो सकता.., बीजेपी-आरएसएस के बीच मतभेद की खबरों पर मोहन यादव का बड़ा बयान
  • बीजेपी और आरएसएस के बीच विवाद की खबरें आती रहती हैं
  • संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इन खबरों को नकारा है
  • मोदी सरकार के साथ संघ के तालमेल होने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते लोकसभा चुनाव से बीजेपी और आरएसएस के बीच मतभेद की खबरें आती रही हैं। अब संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि RSS और बीजेपी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

भागवत ने कहा कि संघ किसी मुद्दे पर सलाह दे सकता है, लेकिन आखिरी फैसला बीजेपी का ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृ्तव वाली केंद्र सरकार का संघ के साथ अच्छा तालमेल है। भागवत ने कहा, 'हमारा हर सरकार के साथ अच्छा तालमेल रहता है, चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार। लेकिन व्यवस्था में कुछ आंतरिक विरोधाभास होते हैं। यह वही व्यवस्था है जिसे अंग्रेजों ने शासन करने के लिए बनाया था। इसलिए इसमें सुधार की जरूरत है. हम चाहते हैं कि कुछ काम हों, लेकिन कुर्सी पर बैठा व्यक्ति चाहे हमारे पक्ष में 100% क्यों न हो, उसे काम करने के लिए स्वतंत्रता देनी होगी। वह कर पाएगा या नहीं, यह उसकी परिस्थिति पर निर्भर है. इसमें कोई झगड़ा नहीं है।'

बीजेपी से मतभेद की खबरों पर संघ प्रमुख ने कहा कि यह सब केवल भ्रम है। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी संघर्ष हो सकता है, लेकिन यह झगड़ा नहीं है। लक्ष्य दोनों का एक ही है, देश का कल्याण।' उन्होंने साफ किया कि संघ फैसला लेने वाला संगठन नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारे यहां मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है। यह कहना कि संघ हर चीज तय करता है, बिल्कुल गलत है। मैं कई सालों से संघ चला रहा हूं और वे सरकार चला रहे हैं। इसलिए हम केवल सलाह दे सकते हैं, फैसला नहीं ले सकते। अगर हम ही सब तय करते तो इतना समय क्यों लगता?'

Created On :   29 Aug 2025 12:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story