बिहार पॉलिटिक्स: 'PM मोदी को गाली देना BJP के स्लीपर सेल का काम', RJD सांसद सुधाकर सिंह के बयान से सियासी हलचल तेज

- बिहार में जारी है महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बयान पर हो रहा बवाल
- आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर बक्सर में आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी का स्लीपर सेल ही प्रदेश में माहौल खराब करने के लिए महागठबंधन के कार्यक्रमों में घुसकर प्रधानमंत्री को गाली देता है।
सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
सुधाकर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, "चूंकि राहुल गांधी के कार्यक्रम में लाखों की भीड़ रहती है, जिसका फायदा उठाते हुए आरएसएस और बीजेपी का स्लीपर सेल आसानी से महागठबंधन और अपने नेताओं को भी गाली देते हैं और आरोप हम पर लगाया जाता है।"
RJD सांसद ने बीजेपी के आरोपों को असत्य बताते हुए कहा, "अगर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव अथवा अन्य किसी बड़े नेता ने प्रधानमंत्री को गाली दी है तो उसका वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएं, ताकि हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।" वहीं मामले में प्राथमिकी के सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों एफआईआर दर्ज हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां पर मुकदमा दर्ज करता है। हम लोग माननीय न्यायालय में अपनी बात को रखेंगे।"
सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "आजकल बैठकों में BJP के लोग बड़ी-बड़ी कुर्सियों पर बैठते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुतले के रूप में एक छोटे स्टूल पर बैठाया जाता है। वैधानिक रूप से बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री को है, इसलिए वह पुतले के रूप में शामिल होते हैं और बैठक बीजेपी और आरएसएस करती है।
सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही बक्सर सांसद ने ये भी कहा, "इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई दोष नहीं है। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वे कोई फैसला नहीं ले रहे हैं।" बक्सर सांसद सुधाकर सिंह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को सासाराम आए थे, जहां उन्होंने जिले की विकास योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए कई अहम सुझाव दिए।
सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "आजकल बैठकों में BJP के लोग बड़ी-बड़ी कुर्सियों पर बैठते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुतले के रूप में एक छोटे स्टूल पर बैठाया जाता है। वैधानिक रूप से बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री को है, इसलिए वह पुतले के रूप में शामिल होते हैं और बैठक बीजेपी और आरएसएस करती है।"
इसके साथ ही बक्सर सांसद ने ये भी कहा, "इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई दोष नहीं है। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वे कोई फैसला नहीं ले रहे हैं।" बता दें कि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को सासाराम आए थे, जहां उन्होंने जिले की विकास योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए कई अहम सुझाव दिए।
Created On :   29 Aug 2025 2:03 AM IST