एडिटेड फोटो पर आर-पार: बीजेपी ने शेयर की राहुल गांधी की एडिटेड फोटो, कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा - 'नवाज शरीफ के घर बिरयानी खाने वाले...'

बीजेपी ने शेयर की राहुल गांधी की एडिटेड फोटो, कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा - नवाज शरीफ के घर बिरयानी खाने वाले...
  • निशान-ए-पाकिस्तान पर मचा सियासी घमासान
  • विदेश मंत्री पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
  • बीजेपी ने पाक आर्मी प्रमुख के साथ कांग्रेस नेता का पोस्टर किया शेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशन पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन की सफलता को लेकर जहां सत्ताधारी दल बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्रा जैसे अभियान चला रही है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इससे जुड़े कुछ सवाल उठाए हैं। इस बीच इस मामले पर नया विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से एक वीडियो के आधार पर सवाल पूछा था कि पाकिस्तान पर एक्शन लेते समय भारत ने कितने लड़ाकू विमान खोए? राहुल पर पलटवार करते हुए बीजेपी आईटीसेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में अमित मालवीय ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें आधा चेहरा पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर का जबकि आधा राहुल गांधी का नजर आ रहा है।

राहुल को आगे क्या मिलेगा...निशान-ए-पाकिस्तान?

अमित मालवीय ने पोस्ट में लिखा, "यह चौंकाने वाला नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री को बधाई भी नहीं दी। इसके बजाय वह बार-बार पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट गंवा दिए जबकि इस सवाल का जवाब डीजीएमओ की ब्रीफिंग में पहले से दिया जा चुका है।"

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता ने एक बार भी ये जानने की कोशिश नहीं की कि इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के कितने जेट मार गिराए गए या फिर कितनों को नष्ट किया गया। राहुल गांधी को आगे क्या मिलेगा? निशान-ए-पाकिस्तान?

कांग्रेस ने किया पलटवार

अमित मालवीय के पोस्ट पर कांग्रेस की ओर से पलटवार हुआ है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "सत्ता दल गंभीर माहौल में कार्टूनगिरी कर रही है, विपक्ष तो सत्ता दल के साथ खड़ा था लेकिन बीजेपी हमेशा वाहियात हरकत करती है। हमें सेना पर भरोसा है लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। 4 आतंकी जिन्होंने पहलगाम में मासूम लोगों को मारा था, वो तो भाग गए, उनका क्या हुआ? निशान-ए-पाकिस्तान तो उसको मिलना चिहाए, जो नवाज शरीफ की बिरयानी खाकर आए थे।"

बीजेपी में निशान-ए-पाकिस्तान के कई हकदार

पवन खेड़ा ने आगे कहा, "हम इस देश के राजनीतिक नेतृत्व से पूछना चाहते हैं कि आपने पाकिस्तान को पहले से बताया, क्या यही कारण है कि अजहर मसूद और हाफिज सईद बच पाए? जहां तक ​​निशान-ए-पाकिस्तान का सवाल है, उनके नेता मोरारजी देसाई एकमात्र भारतीय राजनेता थे, जिन्हें यह सम्मान दिया गया था। कुछ और लोग भी निशान-ए-पाकिस्तान के हकदार हैं, जैसे लाल कृष्ण आडवाणी और वह व्यक्ति जो बिना बुलाए नवाज शरीफ के साथ बिरयानी खाने चला गया। हमें लगता है उसे निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा। "

इसके अलावा एक और शख्स है, जो निशान-ए-पाकिस्तान का हकदार है, वो है विदेश मंत्री एस. जयशंकर। उन्होंने पाकिस्तान को कार्रवाई की शुरुआत में बताया था कि हम केवल आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अमेरिका के साथ उनके बहुत करीबी संबंध हैं। अब देखते हैं कि उन्हें किस देश से क्या सम्मान मिलता है।"

Created On :   20 May 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story