जम्मू कश्मीर सियासत: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर CM उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज, लेकिन कांग्रेस को किस बात पर लगाई फटकार? जानें

- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर सियासत तेज
- जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज
- कांग्रेस को भी लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सियासी गलियारों में नए उपराष्ट्रपति बनने पर सियासत गरमा रही है। इस बीच जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने जगदीप धनखड़ की कुशलता और लंबी आयु की प्रार्थना की है। सीएम अब्दुल्ला ने आश्चर्य जताते हुए कहा है कि ये पहली बार है जब इस तरह से किसी उपराष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अगले उपराष्ट्रपति से पद के साथ न्याय की आस लगाई है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उमर अब्दुल्ला का तंज
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "सबसे पहले तो मैं उनकी सेहत ठीक रहने की उम्मीद रखूंगा। ऊपर वाले से दुआ करुंगा कि उनकी लंबी आयु हो। यह पहली बार है शायद जब किसी उपराष्ट्रपति ने इस तरह से इस्तीफा दिया है।"
सीएम अब्दुल्ला ने आगे कहा, "जाहिर सी बात है कि जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य ने उन्हें और आगे काम करने की इजाजत नहीं दी। उम्मीद करते हैं कि अगले उपराष्ट्रपति इस कुर्सी और दफ्तर के साथ सही मायने में इंसाफ करेंगे।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा था इस्तीफा
बता दें, जगदीप धनखड़ ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे खराब स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया था। इसके बाद मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मू धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। इस संबंध में एक चिट्ठी गृह मंत्रालय को भेजी गई थी।
वहीं, दूसरी ओर उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी रिएक्शन दिया है। सीएम ने कहा, "विरोध प्रदर्शन शुरू करने से पहले कांग्रेस ने ना तो नेशनल कॉन्फ्रेंस से बात की और ना ही 'इंडिया' अलायंस की बैठक में इसका जिक्र किया। कांग्रेस ने न हमसे बात की और ना ही हमें इसमें शामिल होने के लिए बोला। अगर हम से बात होती तो क्या हम इससे अलग होते?"
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के चीफ तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "राज्य की मांग अब एक जन आंदोलन में बदल गई है। हमने इसे जम्मू कश्मीर के हर हिस्से में पहुंचाया है। हम सरकार पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के लिए दबाव बना रहे हैं। हम बीजेपी और केंद्र सरकार को मजबूर करेंगे कि इसी सत्र में बिल लाएं।"
Created On :   22 July 2025 5:48 PM IST