बिहार विधानसभा चुनाव 2025: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव-पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान

- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण जारी है। सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग शाम 5 बजे समाप्त होगी। इस बीच कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोगों से वोट डालने की अपील की है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में 122 विधानसभा सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस कड़ी में कई दिग्गजों ने अब तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक सहित कई लोगों का नाम शामल है। इसके अलावा बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बेतिया के सरकारी आदर्श विपिन मध्य विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को भी कहा।
सांसद की अपील
संजय जायसवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं बिहार के हर मतदाता से दिल से आग्रह करता हूं कि वोट देना सबसे बड़ा दान है। आने वाले समय में बिहार का भविष्य आज के वोट से तय होगा। जो जनकल्याण योजनाएं बिहार में चल रही हैं, वे तभी जारी रह पाएंगी जब जनता इन योजनाओं को बनाए रखने के लिए मतदान करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता की सबसे बड़ी ताकत उसका वोट है। उन्होंने कहा कि जो लोग अब तक मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं, वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ अवश्य मतदान करें।
सांसद राजेश वर्मा ने किया मतदान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने अपने परिवार के साथ #बिहारचुनाव2025 के दूसरे चरण के दौरान दुर्गा चरण हाई स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद सांसद ने कहा कि यह बढ़ता प्रतिशत साफ तौर पर बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। जिस तरह से बिहार के लोग जागरूक हो रहे हैं और अपने वोट का सही इस्तेमाल कर रहे हैं, यह एक बेहतर और विकसित बिहार की नींव रख रहा है। मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद करता हूं। सभी के सामूहिक प्रयासों से दूसरे चरण का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।
#WATCH Bhagalpur, Bihar: Lok Janshakti Party (Ram Vilas) MP Rajesh Verma says, "This increasing percentage clearly indicates the rising awareness. The way the people of Bihar are becoming aware and making proper use of their vote, this is laying the foundation for a better and… https://t.co/xsdRADGO7a pic.twitter.com/pVIIhqQ7wZ
— ANI (@ANI) November 11, 2025
सुबह 9 बजे तक 14.55% वोटिंग
Created On :   11 Nov 2025 12:00 PM IST












